छात्रों को भारतीय संविधान की दी गयी जानकारी
विश्व का सबसे बड़ा संविधान ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के वर्ग दशम के छात्रों को सोमवार को भारतीय संविधान की जानकारी दी गयी । भारतीय स्टेट बैंक के अवकाश प्राप्त जीएम प्रभात कुमार ने बताया कि भारत के संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है जो हमे जनता की शासन जनता के द्वारा करने की बात को सिखाता है ।
उन्होंने छात्रों को संविधान के प्रस्तावना ,अनुच्छेद व संविधान संशोधन की बातों को विधिवत बताया जिससे छात्र काफी ध्यान से सुने व समझे ।छात्रों ने भी प्रश्न किया कि अग्नि वीर योजना क्या लाभप्रद है ?इस पर उन्होंने बताया कि प्रत्येक चीज का दो पहलू होता है निर्भर करता है कि हम किस नजरिया देख रहे है मगर देश हित में देखा व सोचा जाय तो अग्नि वीर योजना काफी लाभप्रद है जो भारतीय सेना
को सबल व हाईटेक बनाता है तथा इसमें जॉब की भी गारंटी है उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 25 %तो भारत सरकार सेना में रख ही लेगी बाकी 75 % को भी राज्य सरकार अथवा अन्य संस्थाओं में सेवा करने का मौका मिल जायेगा तथा अधिक से अधिक भारतीय प्रशिक्षित हो जाएंगे ।इस मौके पर गोपालगंज के लोकपाल प्रशांत कुमार,प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ,वंदना सिन्हा, अर्चना सिन्हा, घनश्याम सिन्हा,हेमलाता सिंह, खुशबू पांडेय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
नवजात शिशुओं को दो बूंद की दवा पिलाकर सिविल सर्जन ने की 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत:
पारंपरिक पद्धति द्वारा पशु लंपी त्वचा रोग का उपचार के लिए बैठक
सड़क दुर्घटना में व्यवसायी की पत्नी की हुई मौत