Breaking

बड़हरिया में प्रधानाध्यपकों को दी गयी दीक्षा एप की ट्रेनिंग

बड़हरिया में प्रधानाध्यपकों को दी गयी दीक्षा एप की ट्रेनिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र बड़हरिया के सभागार में शनिवार को अध्यापकों के लिए दीक्षा एप पर ऑनलाइन शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन को लेकर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यपकों को प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों को प्रभावकारी बनाने के लिए प्रत्येक शिक्षक को दीक्षा एप पर अपना रजिस्ट्रेशन करके यह ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग पूरी करना आवश्यक है।

अध्यापक प्रशिक्षण के लिए दीक्षा एप पर लॉगइन एवं रजिस्ट्रेशन कैसे करें,इसकी जानकारी पूर्व समंवयक पंकज कुमार शर्मा ने विस्तारपूर्वक दी। बीइओ श्री झा ने दीक्षा एप से शिक्षण प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शिक्षक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में दीक्षा एप डाउनलोड करनी होगी और शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेना अनिवार्य होगा।

निर्धारित समयावधि में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सभी चरण पूरे करने होंगे और दी गई सामग्री का अध्ययन करना होगा तभी जाकर उनकी ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कंप्लीट मानी जाएगी।

इस मौके पर वरीय साधनसेवी मनोज कुमार सिंह,शर्मानंद प्रसाद,शंभूनाथ यादव, पूर्व समंवयक डॉ श्यामदेव यादव, विजयलाल प्रसाद, गुफरान हसन हादी,गोविंद रजक, दिलनवाज अहमद, उपेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, दीपेश कुमार शर्मा,शीला राय,रेणु कुमारी, हारुन रशीद,प्रभात सिंह,हरेंद्र प्रसाद,मो इमामुद्दीन, मो मसलेहुद्दीन,वीरेश सिंह,राकेश कुमार, संगीता कुमारी सहित सभी प्रधानाध्यपक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

उच्च विद्यालय धनौरा में ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न

बिना बच्चा दिए ही कुआंरी गाय दे रही है आठ लिटर दूध

गरीबनाथ मंदिर धनौरा में रूद्र महायज्ञ हेतु मंडप निर्माण के लिए भूमि पूजन

मशरक की खबरें ः  जमीनी विवाद में चाकूबाजी में मां बेटा घायल, बेटा सदर अस्पताल छपरा रेफर

Leave a Reply

error: Content is protected !!