स्वास्थ्य विभाग की पहल, अब सभी सीएचसी और पीएचसी में मरीजों को मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधा
• स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेवाओं को किया जा रहा है सुदृढ़
• मरीजों को अब मुफ्त में मिलेगी ईसीजी जांच की सुविधाएं
• पीपीपी मोड में स्वास्थ्य विभाग शुरू करेगी सेवा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर/छपरा (बिहार):
सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहें है। स्वास्थ्य सेवाओं को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। अब स्वास्थ्य विभाग ने पहल करते हुए मरीजों को ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मरीजों को अब हृदय रोग से संबंधित शुरुआती जांच के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी।
छपरा सदर अस्पताल में पहले से ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध है। अब जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को ईसीजी जांच की सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह सेवा पीपीपी मोड में शुरू की जायेगी। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि इस पहल से न सिर्फ समय पर बीमारी की पहचान हो सकेगी, बल्कि ग्रामीण मरीजों को समय और पैसे की भी बचत होगी।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल गांव-गांव तक उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से अब मरीजों को समय पर जांच और इलाज मिलने की संभावना बढ़ेगी। साथ ही यह सुविधा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जो अब तक महंगी जांच की वजह से समय पर ईसीजी नहीं करा पाते थे।
पीपीपी मोड में शुरू होगी सेवा
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि ईसीजी जांच की यह सुविधा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड में शुरू की जाएगी, जिससे सेवा की निरंतरता और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को भी त्वरित और भरोसेमंद स्वास्थ्य जांच की सुविधा अपने नजदीकी अस्पताल में ही मिल सकेगी। सभी अनुमंडलीय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक मशीनें, तकनीकी सहायता और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
हृदय रोग संबंधित शिकायत के लिए करानी होती है ईसीजी:
ईसीजी एक सरल, दर्द रहित परीक्षण है जो आपके हृदय की गतिविधि को मापता है। यदि आपको सीने में दर्द या दिल की तेज धड़कन जैसे लक्षण हैं तो डाक्टर ईसीजी की सिफारिश कर सकता है। यदि आपका ईसीजी असामान्य है तो आगे के परीक्षण या उपचार की आवश्यकता हो सकती है। हृदय रोग संबंधित शिकायत के लिए ही ईसीजी को प्रयोग किया जाता है।
यह भी पढ़े
तुगलक वंश का वह राजा जिसने उजाड़ दी थी दिल्ली
राज्यपाल द्वारा विधेयकों को रोकना संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन- सुप्रीम कोर्ट
दाखिल-खारिज के लिए 12000 रुपये घूस लेते ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी अधिकारियों से क्यों लिए पैसे- अनुराग ठाकुर
भारत-चीन रिश्तों के 75 वर्ष,सहयोग की है उम्मीद