आंदर:पिपरा व कटवार चंवर में भीषण आग से 40 बीघा गेंहू का फसल जलकर राख.
अन्नदाताओं ने आखिरी दम तक किया आग पर काबू पाने की भरपूर कोशिश
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर प्रखंड क्षेत्र के पिपरा व कटवार चंवर में मंगलवार की दोपहर को लगी भीषण आग से करीब 40 बीघा तैयार गेंहू का फसल जलकर राख हो गया.घटना के बारे में बताया जा रहा है कि होली की सुबह मंगलवार को
गांव के चवर में हाईटेंशन तार से छींटकी चिंगारी से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।
अन्नदाताओं ने तैयार फसल को जलते देख झांग,हरे पेड़ की टहनियों व इत्यादि देसी जुगाड़ो से आग को रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन चल रहे तेज पछिया हवाओ ने सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया।स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुचकर आगलगी से प्रभावित किसानों की सूची तैयार कर रही थी।
इसे भी पढ़े…
- पोखरे में जहर डालने से लाखो रुपयों की मृत मछलियां पानी मे उतराए नजर आई
- हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई होली.
- स्वेज नहर 7 हजार किमी के सफर को महज 200 किमी में बदल देती है,कैसे?
- बच्चों के विवाद में परिजन पड़े कूद.जमकर हुई मारपीट.एक घायल
- बिहार में शराब तस्करों के जब्त घर और गोदामों में खोले जाएंगे पुलिस पिकेट.