लोक शिक्षा समिति बिहार के द्वारा विद्यालय का हुआ निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजय हाता ,सिवान में लोक शिक्षा समिति बिहार के पदाधिकारियों के द्वारा विद्यालय का शैक्षिक एवं सह शैक्षिक पक्ष का निरीक्षण किया गया। जिसका प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ प्रारंभ हुआ।
जिसमें पूर्णकालिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार सिंह ,विभाग निरीक्षक फणींद्र झा, अरुण मंडल विद्या मंदिर,,माधव नगर , ओम प्रकाश दुबे, कोषाध्यक्ष, कुमुद कुमारी सचिव विद्या मंदिर, महाराजगंज, त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार मिश्र आचार्य बरवात सेना बेतिया, शिवेंद्र विनोद कुशवाहा पूर्व प्रधानाचार्य बेतीया आदि के महानुभाव के द्वारा संयुक्त रुप से निरीक्षण किया गया ।
अवलोकन के पश्चात आचार्य, प्रधानाचार्य के साथ बैठक हुई एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें पठन-पाठन को और सुदृढ़ एवं गुणवत्ता हो। इस हेतु मार्गदर्शन दिया गया एवं बैठक का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ।
सभी अधिकारी महोदय को विद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : एक सप्ताह से आतंक मचा रखें बंदर को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद
जनमानस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि बिल वापस लिया : संसद रूढ़ी
Raghunathpur:मस्जिदी टोला में हवाई फायरिंग, त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.
श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.