Breaking

निरीक्षी अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण कर विभाग को भेजा फोटो

निरीक्षी अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण कर विभाग को भेजा फोटो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

करीब सप्ताह के बाद सोमवार को बच्चों के लिए भी सोमवार को विद्यालय खुल गया। शिक्षक सुबह छह बजकर 20 मिनट पर स्कूल पहुंचें। इधर सरकारी स्कूलों का नियमित निरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से जारी है। इसके तहत स्कूलों में आनेवाले निरीक्षी अधिकारी न केवल शिक्षकों की उपस्थिति का जायजा ले रहे हैं व रजिस्टर खंगाल रहे हैं। साथ ही, निरीक्षी अधिकारी और कर्मी शिक्षकों के साथ तस्वीर खिंचवा रहे हैं, जो तस्वीर विभाग को भेजी जा रही है।

इसी कड़ी में कहीं बीइओ राजीव कुमार पांडेय ने तो कहीं बीपीएम राहुल कुमार, बीआरपी रंजना कुमारी, विक्रमा प्रसाद,रजनीश कुमार, नुरुल एन अंसारी, शिववचन सिंह, हाइस्कूल क्लर्क शिवशंकर मांझी, ताजुद्दीन ताज, बीपीएम अजीत सिन्हा, राहुल बीआरपी (एमडीएम) दिलीप कुमार, डीएमटी मिथिलेश कुमार, एआरपी प्रशांत कुमार, रंजय कुमार, बिजेंद्र भास्कर, बैरिस्टर सिंह,विवाक यादव, शिवनारायण बैठा आदि ने प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया।

 

साथ ही, निरीक्षी अधिकारियों और निरीक्षी कर्मियों ने स्कूलों में शौचालय और विद्यालय परिसर साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ सफाई करते रहने की बात कहीं। इस क्रम में बीआरपी रजनीश कुमार ने बड़हरिया प्रखंड के नवलपुर पंचायत स्थित जीएम हाई स्कूल बड़हरिया, कन्या प्राथमिक विद्यालय नवलपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा, प्राथमिक विद्यालय कंहौली, प्राथमिक विद्यालय इनायत छपरा,एनपीएस शफी छपरा, आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया।

 

इस दौरान बीआरपी रजनीश कुमार ने अपग्रेडेड मिडिल स्कूल महबूबछपरा में छात्रोपस्थिति और शिक्षकोपस्थिति की जांच की। शौचालय और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और एमडीएम की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया। मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज ठाकुर, मो इमामुद्दीन, अनीस फातिमा,उदय कुमार, सुनीता कुमारी, शैलेंद्र कुमार मंटू, तबस्सुम जहां, प्रियंका, नजमा खातून सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

NEET पेपर लिक होने को लेकर छात्र संगठन आइस ने किया विरोध प्रर्दशन।

बिजली और पानी की किल्लत से परेशान हरियाणा की जनता : अनुराग ढांडा 

नागरिक आधार कार्ड अपडेशन के लिए 14 जून तक करें आवेदन : डा. वैशाली शर्मा 

एचसीएस साक्षात्कार तैयारी कार्यक्रम में नए दृष्टिकोण एवं तकनीक से कराया अवगत 

Leave a Reply

error: Content is protected !!