व्यापारी से जबरन उगाही के आरोपी दरोगा को DIG सारण द्वारा किया गया बर्खास्त
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के मकेर थानान्तर्गत दिनांक 10.01.25को वाहन चेकिंग के क्रम में स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार कु० गुप्ता को ओवरटेक कर धमकाते हुए 32 लाख रूपये की जबरन वसुली के आरोप में संलिप्त निलंबित पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर थाना एवं गृहरक्षक चालक अनिल कु० सिंह के विरूद्ध मकेर थाना कांड सं0-05/25 दर्ज कर पु०अ०नि० रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष, मकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।
उक्त प्रकरण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० रविरंजन कुमार को निलंबित कर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण को अनुशंसा भेजी गयी थी।पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण द्वारा कठोरतम कार्रवाई करते हुए भारतीय संविधान की धारा-311 (2) बी में निहित प्रावधान के तहत् दिनांक-21.01.25 को निलंबित पु०अ०नि रविरंजन कुमार तत्कालीन थानाध्यक्ष मकेर, को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
साथ ही इस कांड के दूसरे अभियुक्त गृह० चालक अनिल कु० सिंह की सेवा समाप्त करने हेतु पुलिस अधीक्षक,सारण द्वारा जिला पदाधिकारी, सारण को अनुशंसा भेजी जा चुकी है। इसी कांड में इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है एवं वारंट / कुर्की की कार्रवाई प्रकियाधीन है।इस प्रकरण में दर्ज मकेर थाना कांड सं0-05/25 का शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर त्वरित विचारण के माध्यम से दोनो अभियुक्तों को सजा दिलायी जायेगी। आप सभी सुधिजनों से सूचना और सहयोग की अपील है।
सारण में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
मांझी इलाके से प्रणय नौटंकी धराया, हत्या के प्रयास समेत 10 मामलों में था वांछित
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी प्रणय सिंह उर्फ नौटंकी को गिरफ्तार कर लिया है। मांझी थाना पुलिस और एसओजी-0 की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुबारकपुर गांव से उसे धर दबोचा। सारण के एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रणय सिंह चितरंजन सिंह का बेटा है। वह न केवल मांझी थाना क्षेत्र बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में भी अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात था। उसके खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
साल 2015 से 2023 तक कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, प्रणय के खिलाफ साल 2015 से 2023 तक कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट उल्लंघन, मारपीट, धमकी और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसे गंभीर अपराध शामिल है। सबसे ताजा मामला फरवरी 2023 का है, जिसमें उस पर धारा 147/148/149/435/436/427/354 के तहत मामला दर्ज किया गया था,पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को मांझी थाना कांड 43/23 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों में राहत की लहर है, क्योंकि प्रणय का आतंक लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था।
यह भी पढ़े
बिहार में टला बड़ा रेल हादसा,कैसे?
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
श्रीराममंदिर की पहली वर्षगांठ पर 501 दीपों से सजाया गया जोगापुर का मंदिर
हंगामेदार रही बड़हरिया पंचायत समिति की बैठक,छाया रहा बिजली का मुद्दा