दारोगा पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सस्पेंड”

 

दारोगा पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप, प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सस्पेंड”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

“झारखंड के रांची में खाकी वर्दी  को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्पेशल ब्रांच में पदस्थ दारोगा पर युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. युवती की शिकायत के आधार पर रांची के जगन्नाथपुर थाने में दारोगा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दारोगा को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

 

दरअसल, स्पेशल ब्रांच में पदस्थ दारोगा गुंदीप कुमार पर हटिया के चांदनी चौक की रहने वाली युवती ने यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है. युवती का आरोप है कि दारोगा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा. फेसबुक से हुई थी दोस्तीयुवती ने शिकायत में बताया कि गुंदीप झारखंड पुलिस मुख्यालय में कार्यरत है. पिछले साल फेसबुक के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी. 17 अगस्त 2020 को गुंदीप ने युवती को धुर्वा डैम बुलाया और अपने प्यार का इजहार किया. इसके बाद 19 सितंबर को गुंदीप ने उसे मिलने के लिए फिर हटिया बुलाया और बाइक पर बैठाकर घुमाने के बहाने रांची के एक होटल में ले गया.

 

यहां गुंदीप ने जबरन युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. शादी का दिया झांसा युवती ने बताया कि जब उसने शारीरिक संबंध बनाने का विरोध किया तो गुंदीप ने उसे शादी करने का भरोसा दिया और कहा कि वह उससे बहुत प्यार करता है. गुंदीप ने कहा, उसका एक बड़ा भाई है जिसकी शादी के बाद वह भी शादी कर लेगा.

इसके बाद गुंदीप लगातार युवती से मिलने लगा. युवती का आरोप है कि गुंदीप ने अलग अलग जगहों पर उससे शारीरिक संबंध बनाए. गुंदीप उससे शादी का वादा करता रहा. जब युवती ने गुंदीप से शादी करने के लिए कहा तो वह बहाने बनाने लगा. गुंदीप ने कहा- नहीं कर सकता शादीयुवती के मुताबिक, गुंदीप ने कुछ दिन बाद उससे दूरी बना ली.

एक दिन जब कह शादी की बात को लेकर गुंदीप से मिलने के लिए पुलिस मुख्यालय गई, तो उसने कहा कि उसके मां बाप इस शादी को लेकर तैयार नहीं है, इसलिए वह शादी नहीं कर सकता. पीड़िता का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह  भी पढ़े

मुंबई में   रेप कर  प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, सामने आई वहशीपन की CCTV फुटेज  

 रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट में डाल दी रॉड, हालत नाजुक”

कोसी के गर्भ में स्वास्थ्य विभाग लोगों तक पहुंचा रहा कोरोनारोधी टीका

एथलेटिकस में सवर्ण पदक लाये खिलाड़ीओ को क्षेत्र के लोगो ने किया सम्मानित

Leave a Reply

error: Content is protected !!