दरोगा ने मांगी 30 हजार की रिश्वत हुआ निलंबित, मामला बरेली का
श्रीनारद मीडिया लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
दरोगा ने मांगी 30 हजार की रिश्वत मांगने वाली दरोगा को निलंबित पूरा मामला बरेली। महिला आयोग में की गई फर्जी शिकायत खत्म कराने के लिए दरोगा ने पीड़ित से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी।
यह रकम बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए अपना अकाउंट नंबर भी दे दिया। पीड़ित ने इस मामले में एसएसपी सुशील घुले से शिकायत की तो उन्होंने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये दरोगा को तलब कर कड़ी फटकार लगाई और फिर उसे सस्पेंड कर दिया।
मामले की जांच सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह को सौंपी गई है।
यह भी पढ़े
गोयल दंपति ने पुस्तकालय सह वाचनालय समिति को किया गौदान
अनियंत्रित टोटो गाड़ी ने एक बच्ची को रौंद, मौके पर ही दम तोड़ी
छपरा में राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या
उतर प्रदेश की अब तक के खास समाचार