जहानाबाद में इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का खुमार, डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी को भेजा ‘आई लव यू’

जहानाबाद में इंस्पेक्टर को चढ़ा इश्क का खुमार, डिप्टी कलेक्टर महिला अधिकारी को भेजा ‘आई लव यू’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

जहानाबाद में पदस्थापित एक इंस्पेक्टर की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, इंस्पेक्टर दिनेश्वर कुमार को रिटायरमेंट के वक्त इश्क खुमार चढ़ गया है. उन्होंने अपनी उम्र और पद की गरिमा को ताक पर रखकर जहानाबाद में हीपदस्थापित सीनियर डिप्टी कलेक्टर रैंक की एक महिला अधिकारी को अपने मोबाइल से प्यार का इजहार करते हुए ‘आई लव यू’ का मैसेज भेज दिया.

 

अब महिला अधिकारी की शिकायत पर इंस्पेक्टर के विरुद्ध साइबर थाने में एफआईआर दर्ज हो गई है.क्या है मामला? खास बात यह है कि आरोपी इंस्पेक्टर दिनेश्वर के रिटायरमेंट के कुछ ही दिन बाकी है. लेकिन, उसके पहले उन्होंने इस तरह की हरकत की है. अब आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो गई है.इससे पहले शिकायत मिलने के बाद जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने मामले की विभागीय जांच कराई.

 

एसपी ने जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी और इसमें डीएम की ओर से एक महिला सीनियर डिप्टी कलेक्टर कंचन कुमार झा को नामित किया गया था. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में इंस्पेक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोप को सही पाया. जांच कमेटी ने इस संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस इंस्पेक्टर को बुलाया था, लेकिन वह जांच टीम के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. तब सीनियर डिप्टी कलेक्टर ने साइबर थाने में आवेदन देकर पुलिस निरीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया. जांच टीम की रिपोर्ट और महिला अधिकारी के आवेदन के आलोक में पुलिस निरीक्षक दिनेश्वर कुमार के विरुद्ध साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

 

बता दें कि जहानाबाद जिले में पहले भी ऐसा वाकया सामने आया था. इससे पहले हुलासगंज प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी विकास पदाधिकारी को इसी तरह के मैसेज भेजे थे. कई बार कॉल भी किया गया था. इसके बाद कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ हुलासगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और उनका तबादला भी कर दिया गया था.

 

मामले में एसपी का आया बयान इस मामले को लेकर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया पुलिस इंस्पेक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. शिकायत मिलने पर एक जांच कमेटी बनाई गई थी. आरोपी इंस्पेक्टर को अपनी बात रखने का मौका दिया गया था, लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सके और मेडिकल रिपोर्ट लगाकर छुट्टी पर चले गए. इस मामले में अनुसंधान जारी है. आरोपी इंस्पेक्टर कोर्ट में पदस्थापित हैं. विभागीय कार्यवाही के संबंध में आगे निर्णय लिया जाएगा.

यह भी पढ़े

फर्जी महिला दरोगा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, वर्दी पहनकर काट रही थी भौकाल

CM नीतीश की मौजूदगी में PM मोदी दरभंगा को देंगे AIIMS का उपहार

सोनपुर मेले में इस बार सुविधा व सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है

सुपौल : अपहरण कांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मशरक की खबरें :  पुलिस ने छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में महुआ फास किया नष्ट

सिसवन की खबरें :  मारपीट की घटना में एक व्यक्ति घायल

यमुनागढ़ छठ घाट पर जागरूकता कैंप आयोजित कर रैयतों को किया गया जागरूक

Leave a Reply

error: Content is protected !!