बेगूसराय में दारोगा की हत्या, शराब माफिया ने कार से कुचला, सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे चेकिंग

बेगूसराय में दारोगा की हत्या, शराब माफिया ने कार से कुचला, सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे चेकिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के बेगूसराय में शराब वाहन से कुचलकर एएसआई खामस चौधरी की मौत हो गई. इस घटना में दो होमगार्ड जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना जिले के नाव कोठी थाना क्षेत्र के छतौना पुल के पास की है. बताया जाता है कि पुलिस को शराब की तस्करी का इनपुट मिला था. जिसके बाद गाड़ियों की जांच कर रही थी. तभी तेज रफ्तार आल्टो कार ने पुलिस को देखते ही अपनी रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस कर्मियों को रौंदते हुए निकल गई.बेगूसराय में शराब तस्कर ने दारोगा को कुचला :पुलिस की माने तो रात के करीब 12 बजे जिले के छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास शराब तस्करी की सूचना मिली थी.

जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर खामस चौधरी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन गिया गया और मौके पर टीम को भेजा गया. दारोगा खामस चौधरी अपनी टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे. सड़क किनारे खड़े होकर कर रहे थे चेकिंग :जांच के दौरान होमगार्ड जवानों ने सामने से आ रही ऑल्टो कार को रुकने के लिए इशारा किया. लेकिन पुलिस को देखते ही कार के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और पुलिस की टीम को कुचलते हुए फरार हो गए.

घटना के बाद दारोगा खामस चौधरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि जो जवान घायल हुए. घायल जवान को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक होमगार्ड जवान की हालत गंभीर बनी हुई है.”कल रात 12 बजे मैं अन्य 3 होम गार्ड जवानों के साथ चेकिंग कर रहा था. तभी पीछे से ऑल्टो कार ने हमें टक्कर मारी.

इस घटना में एक अधिकारी (खामस चौधरी) की मौत हो गई है.”- बालेश्वर यादव, घायल होमगार्ड जवान बुधवार सुबह फोन आया कि पिताजी की तबीयत ठीक नहीं है. हमलोगों का घर मधुबनी में हैं, यहां जब हम लोग पहुंचे तो बताया गया कि उनकी मौत हो गई है.”- गौरव, मृतक खामस चौधरी के बेटेक्या बोले बेगूसराय एसपी?:वहीं, इस संबंध मे बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया, ‘एक दुःखद घटना हुई है.

नावकोठी थाना में प्रतिनियुक्त पु.अ.नि. खामस चौधरी कर्तव्य के दौरान शहीद हो गए. रात थानाध्यक्ष नावकोठी को जानकारी मिली कि एक ऑल्टो कार से कोई व्यक्ति शराब ले जा रहा है. जानकारी पर कार्रवाई के लिए रात्रि गश्ती गाड़ी को भेजा गया था.गाड़ी में पु.अ.नि. खमास चौधरी थे.गाड़ी का जो मालिक है, उसे पुलिस ने रात को ही गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि रुपेश नामक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था, उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एफआईआर दर्ज की जा रही है. पता चला है कि वाहन मालिक और चालक लगातार फोन पर बात कर रहे थे, इसका मतलब है कि दोनों इसमें शामिल हैं. पुलिस डिपार्टमेंट पीड़ित परिवार के साथ है, हर संभव मदद की जाएगी”- योगेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय

यह भी पढ़े

बिहार में डिजिटल जमीन पैमाइश की शुरुआत

मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

मुंगेर में ग्राहक बनकर ज्वेलरी दुकान में घुसे अपराधी, हथियार के बल लूटे लाखों रूपये के गहने

25,000, का इनामी पल्सर को कलकता से गिरफ्तार किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!