दरोगा सतिभा कुमारी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के छात्र छात्राओं को आत्म निर्भर बनने और आत्म रक्षा की पढ़ाई पाठ
श्रीनारद मीडिया, सिधविलया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना के दरोगा सतिभा कुमारी ने प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर के छात्र छात्राओं को आत्म निर्भर बनने, अपनी रक्षा करने, लगन एवं मिहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए जागरूक किया तथा विद्यार्थी जीवन कैसा हो, इसके लिए प्रेरणा दी l
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और जनता के बीच आपसी तालमेल एवं सौहार्द बढ़ाने के लिए महिला जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को टास्क देकर प्रश्नों को हल करने के कई तरीके बताया l नौ की छात्रा रितिका एवं चंदा कुमारी के पूछे सवालों का जवाब देते हुए दरोगा सतिभा कुमारी ने बैकिंग एवं पुलिस अधिकारी बनने के लिए विषयों एवं कक्षाओं पर प्रकाश डाला l
उन्होंने अंत्याक्षरी एवं खेल खेल मे अपनी आत्मरक्षा के कई गुर सिखाए तथा आपसी तालमेल एवं भाई चारे जैसी रिश्तों की विशेषताओं पर भी प्रकाश डाल कर शब्दकोष एवं बौद्धिक विकास की महत्ता को भी बताया l
तदोपरांत बच्चों एवं शिक्षकों को लगन एवं मिहनत से पठन पाठन करने, एक दूसरे की रक्षा करने, सादा खानपान, रहन सहन तथा उच्च विचार तथा अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक रहने हेतु संकल्पित किया l मौक़े पर, मुखिया गुड्डू सिंह, शिक्षक शशिकांत राय, प्रधानाध्यापक नागेंद्र शर्मा, शशिकांत कुमार, मनकदेव राय सहित अन्य छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
छपरा में बीड़ी नहीं देने पर अपराधियों गोली मारकर की मजदूर की हत्या
बिहार में डिजिटल जमीन पैमाइश की शुरुआत
मुजफ्फरपुर में लूट का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
मुंगेर में ग्राहक बनकर ज्वेलरी दुकान में घुसे अपराधी, हथियार के बल लूटे लाखों रूपये के गहने
25,000, का इनामी पल्सर को कलकता से गिरफ्तार किया गया