दारोगा ने सपने में भी नहीं सोची होगी अपनी ऐसी दुर्गती, पावापुरी के अपने ही थाने में हुए गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पावापुरी ओपी थाने के एक दारोगा हरे राम सिंह को उनके ही थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने शराब पीकर सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की। इसके साथ ही, उन पर मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।तीन शराबियों की दारोगा कारू रविदास से जान पहचान की बात आई सामने यह मामला उस समय सामने आया जब दारोगा कारू रविदास सैनिक स्कूल रोड पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने तीन शराबियों – श्रवण रविदास, रंजीत महतो और राजेश कुमार को पकड़ा। श्रवण रविदास की जान-पहचान दारोगा हरे राम सिंह से थी।
आरोप है कि हरे राम सिंह ने शराबियों को छुड़ाने के लिए दारोगा कारू रविदास पर दबाव बनाया। जब दारोगा कारू रविदास ने उनकी बात नहीं मानी, तो हरे राम सिंह ने उनके साथ मारपीट की। तीनों शराबी भी हुए गिरफ्तार इस घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और हरे राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तीनों शराबियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई। उन्होंने हरे राम सिंह का मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई।थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दारोगा कारू रविदास की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
हरे राम सिंह और तीनों शराबियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है दारोगा पर अपने ही सहकर्मी पर दबाव बनाने का आरोप यह घटना पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और गैरकानूनी गतिविधियों पर एक सवालिया निशान खड़ा करती है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा शराब पीकर सरकारी काम में बाधा डालना और अपने ही सहकर्मी पर दबाव बनाना बेहद निंदनीय है।इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। यह सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि पुलिस बल कानून का पालन करे और जनता की सेवा करे, न कि उसका शोषण करे।
यह भी पढ़े
नालंदा में भतीजा ने चाची को 5 टुकड़ों में काटा, सिर का अब तक कोई पता नहीं लगा –
जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से लापता हुए विमान के ट्रेनी पायलट शुभ्रोजीत दत्ता का शव बरामद
मांझी की खबरें : मरहा पँचायत भवन परिसर में भूमि सर्वेक्षण के लिए जागरूकता शिविर आयोजित