भांजी को दुलार की जगह मामा करने लगा प्यार, फिर शादी पर अड़ा
अंत में परिवार वालों ने उठाया यह कदम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाला बेहद घिनौना मामला सामने आया है। रिश्तों को तार-तार और शर्मसार करने वाला यह मामला सगे मामा-भांजी के बीच चल रहे ईश्क-मुहब्बत के खेल का है। मामला करीब एक साल से चल रहा था लेकिन उजागर तब हुआ जब दोनों ही शादी करने को बेकरार हो गए।
दोनों ही शादी पर अड़े पर मान मनौव्वल पर भांजी का इंकार
मामले का रोचक और दिलचस्प पहलू यह है कि मामा अपनी भांजी के ईश्क में दीवानगी की हद तक चूर था। मामा शादी करने पर अड़ा था पर परिवार वालों द्वारा सामाजिक मान-मर्यादा की दुहाई देकर मान-मनौव्वल के बाद भांजी शादी करने से इंकार कर गई। इसके बावजूद मामा शादी करने की बात पर अड़ा रहा। शादी की बात नहीं बनी तो मामला थाना पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने सनकी मामा को जेल भेज दिया।
नबीनगर के एक गांव का है मामला
मामला औरंगाबाद जिले के नबीनगर के एक गांव का है। मामले में युवक अपनी सगी भांजी के साथ मुहब्बत में इस कदर चूर हो गया कि दोनों का आपस में रिश्ता क्या है, इसका भी ख्याल नहीं रखा। जिस किसी ने भी इस अनहोनी और घिनौने रिश्ते की बात सुनी, उसके होश फाख्ता हो गए। शादी करने पर अड़े युवक को समझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं माना। वह शादी की जिद पर अड़ा रहा।
थाना में हुई घंटों पंचायती, मान-मनौव्वल का चला दौर
मामा के भांजी के साथ शादी पर अड़े रहने के बाद परिजन दोनों को थाना ले गये। थाने में घंटों पंचायती हुई, इसके बावजूद युवक के नहीं मानने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
मामा गया जेल, भांजी गई घर
पूरे इलाके में यह मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोपित की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पंकज कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मामा- भांजी के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी होने पर परिजनों ने दोनों को काफी समझाया, लेकिन दोनों के ही नही समझने पर उनकी इस हरकत को लेकर मामला थाना पुलिस तक पहुंचा। नबीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि मामले में आरोपित मामा को काफी समझाने-बुझाने के बावजूद नहीं मानने पर उसपर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े
जेल में हुई कहासुनी, सिपाही के मर्डर के लिए छपरा-गोपालगंज से पहुंच गए अपराधी
सरकारी स्कूलों में सुंदर लिखावट में दक्ष बनाने के लिए प्रतियोगिता
शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में यज्ञ की रुपरेखा तय
शिव परिवार प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हुई बैठक में यज्ञ की रुपरेखा तय