रघुनाथपुर के बेलवार मध्य विद्यालय में शिक्षण कार्य के बजाय लोग खेलते हैं तास‚फोटो वायरल
दोपहर के तीन बजे विद्यालय बन्द कर लगभग सभी शिक्षक मिले फरार
मौजूद दो शिक्षकों को मालूम ही नही था विद्यालय के खुलने व बन्द होने का समय
कमजोर बच्चों को पढ़ाने के समय स्कूल बंद कर भाग जाते हैं शिक्षक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान जिले के बेलवार मध्य विद्यालय से हैरान कर देने वाली एक तस्वीर सामने आ रही हैं.शुक्रवार के तीन बजे रघुनाथपुर प्रखण्ड अंतर्गत बेलवार मध्य विद्यालय में शिक्षण कार्य के बजाय स्थानीय ग्रामीण तास खेलते नजर आए.इस सम्बंध में मौजूद समय मे अनुपस्थित प्रधानाध्यापक राजेश पाण्डेय ने मोबाइल से बताया कि स्कूल का बाउंड्री नही हुआ है.चारो तरफ से खुला है। स्कूल बंद हो जाने के बाद पेड़ की छांव लेने ग्रामीण बैठते हैं।
शुक्रवार की दोपहर को तीन बजे विद्यालय के लगभग सभी शिक्षक स्कूल से फरार मिले.मौके पर मौजूद दो शिक्षक जो विद्यालय बन्द कर घर जाने की तैयारी में थे उनसे स्कूल संचालन का समय पूछे जाने पर शिक्षक योगेंद्र चौहान ने बताया कि बच्चों के छुट्टी करने के साथ ही स्कूल बंद हो जाता है।
जबकि स्कूल संचालन की अवधि सुबह के 9 बजे से शाम के 4 बजे तक हैं। जिसमें सुबह 9 बजे से 3 बजे तक सभी बच्चों के लिए पठन-पाठन का कार्य व शाम 3 बजे से 4 बजे तक पढ़ाई में कमजोर बच्चों को पढ़ाना है। अधिकारियों की लापरवाही के चलते अमूमन सभी सरकारी विद्यालयों की स्थिति यही है। 12 बजे लेट नही और 2 बजे भेट नही।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: विनय कुमार बने जिला जद (यू.) के महासचिव
यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत, भारत में ही पूरी कर सकेंगे इंटर्नशिप.
यूक्रेन में 10वें दिन रूस ने की सीजफायर की घोषणा.
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट की ओर से मेडिकल कैंप का होगा आयोजन.
यूक्रेन में भाड़े के सैनिक के आने की संभावना–जेलेंस्की.
ग्रीन विलेज बनेगा हथुआ का बरवा गांव
घटतौली का आरोप लगाते हुए बड़हरिया एफसीआई गोदाम पर प्रमुख पति नेतृत्व में हुई वजन की गयी जांच, हंगामा