आईसीडीएस की समीक्षात्मक बैठक में रिक्त पदों पर जल्द सेविका बहाल करने का निर्देश
-प्रभारी जिलाधिकारी ने बैठक में दिया निर्देश
– योग्य लाभुकों को जरूर उपलब्ध कराएं टीएचआर
– प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना एवं कन्या उत्थान योजना के लिए भेजें लाभुकों की संख्या
– अतिकुपोषित बच्चों के सुपोषण के लिए भेजें पोषण पुनर्वास केंद्र
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार )
समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) की चल रही कार्ययोजना एवं उपलब्धि की जानकारी के लिए प्रभारी जिलाधिकारी तारिक इकबाल द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने चलाई जा रही कार्ययोजना में तेजी लाने और लाभुकों तक जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा, पोषण अभियान की जिला समान्यवक निधि प्रिया, परियोजना सहायक सुधांशु कुमार, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला समान्यवक संजीव घोष, केयर इंडिया डीटीएल आलोक पटनायक के साथ ही सभी प्रखंड के सीडीपीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिक्त पदों पर जल्द सेविका बहाल करने का प्रभारी जिलाधिकारी ने दिया निर्देश :
बैठक में आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि वर्तमान में जिले में 3425 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं जिसमें 3412 सेविका एवं 3156 सहायिका नियुक्त हैं । अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय स्तर पर आमसभा का आयोजन कर सेविका चयन की प्रक्रिया जारी है। रुपौली के रिक्त पदों के आवेदन व कार्यवाही पंजी स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में थी जो वर्तमान में कार्यालय में उपलब्ध नहीं पाई जा रही है। उक्त स्थिति पर प्रभारी जिलाधिकारी ने गंभीरता लेते हुए जल्द ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। अन्य स्थलों पर भी रिक्त पदों को जल्द भरने का निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी ने आईसीडीएस डीपीओ को दिया है।
योग्य लाभुकों को जरूर उपलब्ध कराएं टीएचआर :
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी को बताया गया कि अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र में टेक होम राशन (टीएचआर) का वितरण लाभुकों को मिल रहे ओटीपी के सत्यापन के पश्चात किया जाता है। कुछ क्षेत्रों में पंजीकरण में गड़बड़ी पाई गई है जिससे कि क्षेत्र में 5 वर्ष से अधिक बच्चों के लिए भी ओटीपी भेजी जा रही है। ऐसी स्थिति में सेविकाओं द्वारा स्वयं के आधार पर उपयुक्त लाभार्थियों को टीएचआर वितरण किया जाता है। इसके लिए विभागीय निर्देश भी जारी किया गया है। रिक्त आंगनबा ड़ी स्थलों पर नजदीकी आंगनबा ड़ी केंद्र को टैग कर क्षेत्र में टीएचआर का वितरण किया जा रहा है। आईसीडीएस डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आंगनबाड़ी केंद्र बन्द हैं लेकिन सभी सेविकाओं द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को आईसीडीएस योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। प्रभारी जिलाधिकारी ने क्षेत्र से अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उसे पोषण पुनर्वास केंद्र भेजने और सुपोषित करने का भी निर्देश दिया है।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना एवं कन्या उत्थान योजना के लिए भेजें लाभुकों की संख्या :
प्रभारी जिलाधिकारी ने जिले में चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं कन्या उत्थान योजना की भी जानकारी ली। मातृत्व वंदना योजना में पिछले माह 61 हजार 650 के लक्ष्य में 56 हजार 713 आवेदन अपलोड किए गए। मातृत्व वंदना योजना में जिला द्वारा 96.34 प्रतिशत लक्ष्य दर्ज किया गया है। श्रीनगर(49.76प्रतिशत), जलालगढ़(55प्रतिशत), पूर्णिया पूर्व सदर(63.53प्रतिशत), डगरुआ(66.39प्रतिशत), पूर्णिया पूर्व ग्रामीण(68.59प्रतिशत) एवं बैसा(69.40प्रतिशत) को उक्त योजना में कम लक्ष्य हासिल करने के लिए जवाब तलब करते हुए कार्ययोजना के सुचारू क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया। वहीं कन्या उत्थान योजना में जिला में 34 हजार 250 लक्ष्य में 19 हजार 128 आवेदन ही अपलोड किया गया है। इसमें बनबनखी, धमदाहा, डगरुआ, जलालगढ़ व रुपौली प्रखंड से आवेदन में कमी दर्ज की गई है। प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को स्वास्थ्य विभाग से बेहतर समन्यवय स्थापित करते हुए लोगों को उक्त योजना का लाभ उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि मातृत्व वंदना योजना के लिए प्रति केंद्र 18 आवेदन व कन्या उत्थान योजना के लिए प्रति केंद्र 10 आवेदन भेजा जाना लक्षित किया गया है।
कोरोना टीकाकरण में वृद्धि लाने का मिला निर्देश :
बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को अपने क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से समय पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए निर्देशित किया है। सेविकाओं को अपने क्षेत्र के 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और 45 से 59 वर्ष के गंभीर रोग ग्रसित मरीजों को भी संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को अपने नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर टीका लगवाने और संक्रमण की चपेट से बचे रहने का संदेश लोगों तक पहुँचाने का भी निर्देश दिया है।