45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के टीकाकरण में तेजी लाने का दिया निर्देश.
टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करते एस डी ओ.
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
प्रखंड क्षेत्र के सोंधानी प्राथमिक विद्यालय पर चल रहे कोरोना टीका सेंटर का एसडीओ रामबाबू कुमार,सीओ युगेश दास,बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने दौरा किया।दौरा के क्रम में उन्होंने ने कोरोना टीकाकरण के रफ्तार को लेकर जानकारी ली तथा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों द्वारा धीमा रफ्तार से टीकाकरण में शामिल होने पर स्थानीय अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने ने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर के लोगों में टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर बल दिया जाय।बीडीओ डॉ. अभय कुमार ने बताया कि बुधवार को जिलाधिकारी के साथ हुई बैठक में 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का प्रति सेंटर पर सौ लोगों का टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा गया था।जिसके आलोक में 45 से ऊपर का सोंधानी सेंटर पर बहुत ही कम टीकाकरण हुआ था।जबकि 18 से 44 तक के लोगों में टीकाकरण के प्रति बहुत ही जागरूकता देखी जा रही है।
ये भी पढ़े…
- पंचायतों में आपूर्ति करने के लिए मास्क तैयार करती जीविका दीदी.
- सिसवन के मनरेगा मामले में राज्य सूचना आयोग में दायर की गई मामला.
- यंगसटर सोशल कल्ब द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना मरीज के लिए दवा कीट का निशुल्क हो रहा वितरण.
- भटकेशरी उप डाक घर के डाकिया के लापरवाही से नौकरी ज्वाईन करने से छात्र बंचित.
- सांस फूलने के कारण शिक्षक का निधन, शिक्षकों में शोक की लहर.