मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण की तैयारी हेतु निर्देश जारी

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण की तैयारी हेतु निर्देश जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):

बिहार राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम( सुरक्षित शनिवार )के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक विद्यालय के एक-एक फोकल शिक्षकों का गो टू वेबिनार एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारी की जाने हेतु निर्देश दिया गया है । जिसके तहत सभी विद्यालयों सरकारी /निजी/ मदरसा /संस्कृत /कस्तूरबा गांधी इत्यादि में से 1-1 फोकल शिक्षकों का चयन कर उनका प्रशिक्षण किया जाना है । इस संबंध में 2018 में फोकल शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया था । इसके तत्पश्चात सभी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है । वर्तमान समय में कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के सभी स्कूलों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है । इस वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा यह निर्णय लिया गया है । राज्य के सभी सरकारी ,गैर सरकारी, मदरसा बोर्ड ,संस्कृत बोर्ड के विद्यालयों को फोकल शिक्षकों को ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाए ।इस संदर्भ में यह भी निर्णय लिया गया है कि फोकल शिक्षकों को 3 दिनों पूर्व निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम को 13 सत्रों में विभाजित कर प्रत्येक फोकल शिक्षक को 13 सत्रों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कराया जाए। इस संदर्भ में 13 सत्रों का सिडिउल एवं प्रशिक्षण का तिथि वार कैलेंडर भी जारी कर दिया गया है। उक्त
कैलेंडर के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार तृतीय फेज में गोपालगंज जिले में प्रशिक्षण प्रारंभ होगा। जिला में कुल विद्यालयों की संख्या 2176 है । उसमें पदस्थापित शिक्षकों में से ही फोकल शिक्षकों का प्रशिक्षण दिनांक 31 मार्च 2021 से लेकर 20जुलाई2021तक प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी गोपालगंज तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा एवं शिक्षा अभियान को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी विद्यालयों के शिक्षकों को भाग लेने हेतु निर्देश के लिए आदेश दिया गया है ।सभी प्रतिभागी शिक्षकों को निर्देश देना जरूरी होगा कि ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने की 15 मिनट पहले कार्यक्रम से जुड़ जाएं ताकि प्रशिक्षण सत्र सुचारू रूप से एवं ससमय प्रारंभ किया जा सकें।

 

यह भी पढ़े

 

 शर्मनाक वारदात,   डायन बताकर दो नाबालिग लड़कियों को अर्धनग्न कर पीटा, बाल काटे

छुट्टी पर गांव आये सीआरपीएफ जवान की गोली मारकर हत्या 

मुंडन कार्यक्रम से लौट रही नाबालिग को कार में अगवा कर रेप

नहीं जी सके साथ तो जमाने से हो गए जुदा, एक ही फंदे से झूल गये प्रेमी प्रेमिका

महिला तहसीलदार ने भाई की शादी में जमकर नाचीं, उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां

मां ने प्रेमी संग मिलकर किया 26 साल के बेटे का कत्ल

*काशी में भगवान नरसिंह की मनायी गयी जयंती*

Leave a Reply

error: Content is protected !!