स्टार्टप के लिए मददगार बौध्दिक सम्पदा अधिकार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (बिहार):
जे.बी.एस. इंस्टिट्यूट मालिनपुर में Intellectual Rroperty Rights आई.पी.आर. मैनेजमेंट सेल की ओर से एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया! इस कार्यक्रम में ASSOCHAN संस्था की तरफ से प्रो.अमृता खन्ना जी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं!
उन्होंने Intellectual Property Rights के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी स्टार्टप के लिए बौध्दिक सम्पदा अत्यंत मददगार साबित होती है! उन्होंने लोगों को IPR के बारे में जागरूक करने का काम किया!
जेबीएस की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह जी ने सभी को शुभकामनायें प्रेषित किया! प्रो.खन्ना ने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए जे.बी.एस. प्रबंधतंत्र एवं आयोजन समिति का हर्ष जताते हुए आभार व्यक्त किया! यह कार्यक्रम संस्थान की प्राचार्या नीरजा सिंह के दिशा निर्देश एवं मंजीत कुमार के संयोजक में आयोजित किया गया!
इस कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव कल्याण यादव लवकुश विश्वकर्मा मो.अतीक मो.नफीस अस्मिता यादव अंशिका सिंह तथा संस्थान के सभी प्राध्यापक प्राध्यापिकाएं एवं विभिन्न विभागों के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे!
यह भी पढ़े
भारतीय समाजवाद के जनक आचार्य नरेन्द्र देव जी की 133वीं जन्म जयंती है।
सिधवलिया की खबरें : संत रविदास की जयंती मनाई गई
पति ने प्रेम प्रसंग में पत्नी की हत्या कर हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी
जयंती पर याद किये गये संत सिरोमणी रविदास
अमीन सयानी ने अपने आवाज से रेडियो को शिखर पर पहुंचा दिया,कैसे?