बाबा साहब के जयंती समारोह पूर्वक मनाने के लिए बुद्धिजिवियो ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के हाई स्कूल अमनौर के प्रांगण में संबिधान शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता महेश प्रसाद यादव ने किया।
इस दौरान एक कमिटी का चयन किया गया,जिसमे सर्वसम्मति अध्यक्ष सोनू यादव ,सचिव बिकाश महतो,डॉ राकेश राम,महासचिव बिनय भगत,बीडीसी लाल मोहन राम,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र राम,उपाध्यक्ष पंकज यादव,उपसचिव संजय राम,संयोजक अर्जुन राम,मुन्ना बैठा,अम्बिका राय चयनित किया गया।
कमिटी के सदस्यों ने बाबा साहब के कृतित्व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डाला, इन्होंने निर्णय लिया कि बाबा साहब की जयंती प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में एक समारोह पूर्वक मनाया जाएगा,इसके पूर्व एक भब्य शोभा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया।इन्होंने कहा कि अंबेडकर विलक्षण एवं अदिवतीय प्रतिभा के धनी थे,उनके ब्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता बुद्धिमता,ईमानदारी,सच्चाई,नियमितता,दृढ़ता,प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था।इस मौके पर सुनील राम, नीरज कुमार योगिंदर दास, समेत दो दर्जन से अधिक लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने बड़हरिया में किया फ्लैग मार्च
भैया-बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखरे अपने जलवे
पर्यावरण क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किए गए डॉ सत्य प्रकाश
घर पर कैसे उगाएं कद्दू का पौधा? जानिए आसान सी विधि