सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0- 11 से 16 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम का जलालगढ़ के पासी टोला में हुआ उद्घाटन:

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0- 11 से 16 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम का जलालगढ़ के पासी टोला में हुआ उद्घाटन:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीकाकरण से वंचित बच्चों की संख्या को आसानी से मूल्यांकन करने के लिए यू-विन पोर्टल होगा कारगर: सिविल सर्जन

जिले में 1137 सत्र स्थलों के माध्यम से 2504 गर्भवती महिलाओं सहित 5 वर्ष तक के 10, 804 बच्चों को टीकाकृत करने का लक्ष्य: डीआईओ

श्रीनारद मीडिया,  पूर्णिया, (बिहार):


11 से 16 सितंबर तक संचालित होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 कार्यक्रम का जलालगढ़ प्रखंड के पासी टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन के द्वारा और नवजात शिशुओं को पोलियो का ड्रॉप पिलाकर विधिवत उद्घाटन किया गया। सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर जलालगढ़ पीएचसी के एमओआईसी डॉ तनवीर हैदर, बीएचएम उस्मान गनी, बीसीएम कंचन कुमारी, डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय समन्यवक डॉ माधुरी देवराजू, एसएमओ डॉ अनिसुर्रहमान, यूनिसेफ के शिव शेखर आनंद और एसएमसी मुकेश कुमार, यूएनडीपी के रजनीश पटेल, डब्ल्यूजेसीएफ के राहुल सोनकर, सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी, सीएचओ मोनारानी, एएनएम सलोना और कल्पना कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका वीणा देवी, सहायिका स्नेहलता सहित कई अन्य उपस्थित थे।

 

टीकाकरण से वंचित बच्चों की संख्या को आसानी से मूल्यांकन करने के लिए यू-विन पोर्टल होगा कारगर: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने बताया कि
सरकार और विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य किया किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं सहित शून्य से 5 वर्ष तक बच्चों के टीकाकरण के लिए यू-विन डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच किया गया है। क्योंकि  अभियान के दौरान टीकाकरण से संबंधित पूरी जानकारी के लिए यू-विन पोर्टल व्यवहार में लाया जाएगा। इसमें बच्चों को पांच वर्ष तक लगने वाले टीकों की पूरी सूची उपलब्ध होगी। निर्धारित समय पर टीकाकरण के लिए पंजीकृत मोबाइल पर लाभार्थी को मैसेज प्राप्त होगा। ताकि बच्चों को नियत समय पर टीका लगाया जा सके। इससे लेफ्ट आउट व ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या का आसानी से मूल्यांकन किया जा सकता है। सबसे अहम बात यह है कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों, जहां पर प्रसव कराया जाता वहां पर भी प्रसूति महिला और नवजात शिशुओं को यू – विन पोर्टल पर पंजीकृत कर जन्म के समय दी जाने वाली टीके को भी इसी पोर्टल के माध्यम से पंजीकृत किया जा रहा है।

जिले में 1137 सत्र स्थलों के माध्यम से 2504 गर्भवती महिलाओं सहित 5 वर्ष तक के 10, 804 बच्चों को टीकाकृत करने का रखा गया लक्ष्य: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि जिले में 1137 सेशन साइट बनाया गया है। जिले के अमौर में 105, बैसा में 84, बायसी में 63, बनमनखी में 112, बी कोठी में 70, भवानीपुर में 60, डगरूआ में 70, धमदाहा में 142, जलालगढ़ में 63, कसबा में 64, के नगर में 76, पूर्णिया पूर्व में 78, शहरी क्षेत्र में 36, रूपौली में 80 जबकि श्री नगर में 34 सत्र स्थल के माध्यम से जन्म से लेकर 2 वर्ष तक के 8985 बच्चे, वहीं 2 से 5 वर्ष तक के 1819 बच्चे जबकि 2504 गर्भवती महिलाओं को
सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। 11 सितंबर को 47, 12 को 20, 13 को 516, 14 को 77, 15 को 443 जबकि 16 सितंबर को 34 सत्र स्थलों पर टीकाकरण जैसे कार्यों को संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़े

IND vs PAK Score: भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रन का लक्ष्य

पानापुर की खबरें :  गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल 

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर कम्यूनिष्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष किया धारणा प्रदर्शन

चरिहारा गांव में बंद नहीं रेल ढाला, ग्रामीण चौपाल में महाराजगंज सांसद ने दी जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!