अंतर जिला कुख्यात नवादा में गिरफ्तार:पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा

अंतर जिला कुख्यात नवादा में गिरफ्तार:पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गश्ती के दौरान अर्धनिर्मित भवन से पकड़ाया

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नवादा में थाना प्रभारी विनय कुमार को सूचना मिलते ही घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी महेश चौधरी ने खुलासा करते हुए कहा कि रूपो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलडीहा मोड़ से कनौलिया बॉर्डर जाने के रास्ते में वहां के गश्ती दल के द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में एक अर्धनिर्मित भवन में कुछ संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया।इसके बाद एक पुलिस टीम गठन करके छापेमारी की गई और सभी की गिरफ्तारी की गई।

 

पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए, गश्ती दल द्वारा कार्रवाई करते हुए उन लोगों से पूछताछ के लिए जैसे ही आगे बढ़े, वो लोग इधर उधर भागने लगे। घेराबंदी कर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर रूपौ थाना परिसर लाया गया और उनसे पूछताछ की गई।उन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वो और उनके साथी डकैती जैसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। इससे पूर्व में भी उनके द्वारा ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है।उनके द्वारा बताए गए निशानदेह स्थान से दो देसी कट्टा और अन्य चार अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ के बाद उन्हें सुसंगत धाराओं के साथ न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्त के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी। नवीन सिंह उर्फ गुहन सिंह के बेटे छोटू कुमार और अशोक सिंह के बेटे दिलखुश कुमार अंदौली गांव के थाना चेवाड़ा जिला शेखपुरा के रहने वाले हैं।

आरोपित रणजीत सिंह का सूरज सिंह उर्फ सम्राट और कृष्णा महतो का पुत्र तुलसी कुमार जो औटा गांव थाना मोकामा जिला पटना रहने वाला इन चारों अपराधी के द्वारा एक बड़ा घटना को अंजाम देने जा रहा था।इसी दौरान थाना प्रभारी विनय कुमार ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े

मराठा साम्राज्य की विरासत को संरक्षित करने की क्यों आवश्यकता है?

क्या वास्तविक नियंत्रण रेखा पर से भारत-चीन के सैनिकों की वापसी हुई है?

बिहार के शराब माफिया ने काटी ‘पुष्पा’ की कान, पेट्रोल टैंकर से निकली 25 लाख की पेटियां

Vinay Tiwari IPS: कौन हैं मुजफ्फरपुर के नए रेल एसपी विनय तिवारी? नाम सुनकर ही थर्रा उठते हैं अपराधी

Leave a Reply

error: Content is protected !!