ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुरुक्षेत्र में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में ग्रेड 1 और 5 के विद्यार्थियों के लिए इंटर स्कूल मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के तीनों शाखाओं – ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सैक्टर-7, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल, सलपानी और पर्ल इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-13 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत किए।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मिस अनीता चौधरी, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, ग्रैंड मां कॉटेज से डायरेक्टर श्रीमती लवलीन , बागमी किड्स केयर प्री स्कूल से डायरेक्टर मिस रितु छिब्बर, श्रीमती अकिंता संगवालिया, डायरेक्टर द हाई हॉप्स प्री-स्कूल, पिपली उपस्थित रहीं। साथ ही, तीनों स्कूलों से प्रिंसिपल डॉ० सुमिता ठाकुर, श्रीमती सरिता मेहता और श्रीमती अंजलि बजाज भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में ग्रेड 1से प्रथम स्थान: आव्या और नायरा (सलपानी), द्वितीय स्थान: जीवन, अगम, नीरव (सलपानी) और मायरा (कुरुक्षेत्र ब्रांच) को, तृतीय स्थान: यशिका, यश्वी (कुरुक्षेत्र ब्रांच) मान्या(पर्ल) को प्राप्त।
ग्रेड 2 से प्रथम स्थान: दीवरूप (कुरुक्षेत्र ब्रांच) आराध्या, रूबल प्रीत (सलपानी) को द्वितीय स्थान: समायरा, राधिका (कुरुक्षेत्र ब्रांच), पंक्ति (सलपानी) तथा तृतीय स्थान: दिलप्रीत और सूर्यांश (कुरुक्षेत्र ब्रांच), रियाना, कनक और विरुष्का (पर्ल) को प्राप्त हुआ। ग्रेड- थर्ड से प्रथम स्थान क्रमशः निमरप्रीत, मनसीरत, अवनी, सुखमनदीप (सलपानी ), द्वितीय स्थान- सायला, राघव, अक्षित ( कुरुक्षेत्र ब्रांच), मायरा, जैकलिन ( सलपानी), तृतीय स्थान – विवान (पर्ल), अर्शिया (कुरुक्षेत्र ब्रांच ), ग्रेड -फोर्थ से प्रथम स्थान- आध्या ( कुरुक्षेत्र ब्रांच), आश्वी, कुदरत (सलपानी), द्वितीय स्थान यक्षित , सहजदीप कौर (सलपानी), तृतीय स्थान- अहान ठाकुर (कुरुक्षेत्र ब्रांच ), अवानी (पर्ल), सिमर मुंडे, मनस्वी राणा (सलपानी), ग्रेड फिफ्थ से प्रथम स्थान- जसतेज( कुरुक्षेत्र ब्रांच), द्वितीय स्थान- ग्लोरी, जीविका( कुरुक्षेत्र ब्रांच), वैभव (पर्ल), नमनजोत (सलपानी) और तृतीय स्थान- हरजस (सलपानी) को प्राप्त हुआ।
प्रिंसिपल डॉ० सुमिता ठाकुर ने कहा कि इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मकता को निखारा, बल्कि उनके आत्मविश्वास और प्रस्तुतीकरण कौशल को भी मजबूत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- यह भी पढ़े…………
- पूर्णिया में अवैध हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
- महाकुंभ की अतुलनीय प्रशासनिक तैयारियां शोध का विषय है