पंचदेवरी में 27 मार्च को जुटेगें अन्तर राज्यीय धावक श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी गोपालगंज : पंचदेवरी में आयोजित होनेवाली क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता को लेकर बैठक की गयी। अध्यक्षता समाजसेवी आशुतोष कुमार पांडेय ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी 27 मार्च को प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। राज्यस्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में बिहार,यूपी सहित अन्य राज्यों से सिर्फ पुरुष धावक ही शामिल होंगे। वहीं,जिलास्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में सिर्फ गोपालगंज जिले की लड़कियां भाग लेंगी। पुरुष धावकों के लिए छह किमी तथा महिला धावकों के लिए दो किमी दौड़ आयोजित की जायेगी। छह किमी की दौड़ में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को क्रमशः 10हजार,सात हजार व पांच हजार रुपये नगद सहित मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा। वहीं,दो किमी की दौड़ के तीनों टॉपर प्रतिभागियों को क्रमशःपांच हजार,तीन हजार व दो हजार रुपये नगद सहित प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में आयोजन को सफल बनाने से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हुई। मौके पर विवेकानंद पाण्डेय, अशोक गिरी, संदेश पांडेय,अनिल सिंह,निराला ओझा,विपिन मिश्र,सतीश दुबे,अशोक मधेशिया,प्रवीण पांडेय,राकेश सिंह,रवि रंजन कुमार,कमलेश सिंह,प्रशांत कुशवाहा,दुर्गेश कुशवाहा,सुधांशु पांडेय,अजीत दुबे,अजय पांडेय आदि लोग मौजूद थे।