Breaking

मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक

मिशन परिवार विकास अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अंतर्विभागीय बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)


सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड परिसर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिशन परिवार विकास अभियान को सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार के अध्यक्षता में शनिवार को अंतर्विभागीय बैठक हुई। जिमसें बीडीओ डॉ. कुंदन, सीडीपीओ विनीता, यूनिशेफ के मॉनिटर नवीन कुमार, शिक्षा व केयर के प्रतिनिधि शामिल थे।

डॉ. कुमार ने बताया कि परिवार विकास अभियान के तहत प्रखंड में 10 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक दो चरणों में अभियान चलेगा। जिसमे प्रथम चरण में 10 से 16जनवरी तक दंपति सम्पर्क सप्ताह के तहत आशा कार्यकर्ता दम्पति से मिलकर परिवार विकास अभियान की खूबियों से अवगत कतराएगी।

परिवार विकास अभियान के दूसरा चरण 17 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगा। इसमें परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित होगा। जिसमे परिवार नियोजन के अस्थायी व स्थाई उपायो के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अस्थाई साधन में छाया, अंतरा, मालाडी गोली, कापरटी, इंजेक्शन आदि की जानकारी दी जाएगी। परिवार नियोजन के स्थाई साधन में पुरुष नशबंदी, महिलाओं के लिए बंध्याकरण शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि पुरूष लाभार्थी को तीन हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वही महिलाओं को बंध्याकरण पर दो हजार रुपया प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जबकि पुरूष उत्प्रेक को चार सौ रुपया तथा महिला उत्प्रेरक को तीन सौ रुपया दिया जाता हैं।  बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर, शिक्षक विवेक कुमार ठाकुर, आईसीडीएस पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, संयुक्ता कुमारी, उज्ज्वल कुमार उपस्थित थे ?

यह भी पढ़े

सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत दिया गया प्रशिक्षण

बाइक से शराब का खेप ले जा रहे एक धंधेवाज को पुलिस ने250 पीस अंग्रेजी शराब के साथ किया गिरफ्तार

संघ शिक्षकों एवं छात्रों के हर समस्याओं के लिए संघर्षरत : समरेंद्र बहादुर सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!