Breaking

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम, 36वीं वाहिनी पीएसी, रामनगर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023: योगा फॉर वसुधैव कुटुम्बकम, 36वीं वाहिनी पीएसी, रामनगर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी , रामनगर दिनाँक *21.06.2023* को *अंतरराष्ट्रीय* *योग दिवस-2023* के अवसर पर 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर, वाराणसी में *श्रीमान सेनानायक* *महोदय डॉ अनिल कुमार* *पाण्डेय ( आईपीएस)* के दिशा -निर्देशन व उपस्थिति में भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें श्रीमान सेनानायक महोदय व योग प्रशिक्षक गण के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग,आसन, प्राणायाम जवानों से करवाया गया। इस अवसर पर *श्रीमान सेनानायक महोदय* द्वारा अपने संबोधन में जीवन में योग की उपयोगिता व सकारात्मक बदलाव , फायदे के बारे में जवानों को विस्तृत से बतलाया गया. योग आत्मा का परमात्मा से मिलन भी है. योगासन करके ऋषि-मुनियों ने अनेक शक्तियां व सिद्धियां अर्जित की. नियमित योग करने से तन, मन दोनों स्वस्थ रहता है, शरीर की इम्यूनिटी बढ़ने के साथ-साथ शरीर को बाहरी बीमारियों से लड़ने की शक्ति भी प्राप्त होती है. तत्पश्चात महोदय द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन के लिए अलग-अलग फायदे बतलाए गए व शरीर के हर अंग के फायदे से संबंधित योगासन को करवाया गया व नियमित करने हेतु जवानों का मार्गदर्शन किया गया।

इस अवसर पर HC MT बुद्धिराम यादव व आरक्षी बृजेश प्रधान के द्वारा भी विभिन्न प्रकार के योगासन का प्रदर्शन करते हुए जवानों से करवाया गया. योग शिविर के समापन पर श्रीमान सेनानायक महोदय द्वारा योग प्रशिक्षक गण को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की गई। इस अवसर पर श्री राजेश कुमार- सहायक सेनानायक श्री कैलाश नाथ यादव-शिविरपाल श्री भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर सहित वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण, MAX LIFE वाराणसी की टीम योग शिविर में सम्मिलित हुए व श्रीमान सेनानायक महोदय तथा योग प्रशिक्षकगण द्वारा बताए गए विभिन्न प्रकार के योग,आसन को विधिवत किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!