आदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा अंर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा
महिला दिवस के उपलक्ष्य में आदेश में महिलाओं से सम्बंधित रोगों के लिए ओ.पी.डी. नि:शुल्क
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुरुक्षेत्र में शाहाबाद के मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा धूमधाम से मनाया जा रहा है । जिसके तहत आदेश अस्पताल में 3 मार्च से 8 मार्च तक महिलाओं से संबंधित बीमारियों की ओ.पी.डी. बिल्कुल नि:शुल्क रहेगी और इसके आलावा महिलाओं के लिए फुल बॉडी टेस्ट मात्र 750 रुपये में किया रहा है, हर तरह की डिलीवरी भी नि:शुल्क की जाएगी और मेमोग्राफी व पैप स्मीयर टेस्ट भी फ्री किये जाएंगे।
इसी कड़ी के तहत सोमवार को भी महिलाओं के सम्मान के लिए आदेश अस्पताल में विशेष थीम एक्सीलरेट एक्शन का आयोजन किया गया । जिसमें आदेश वेलफेयर सोसाइटी की चीफ सेक्रेटरी मिसेज कमलदीप कौर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनके साथ आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच. एस. गिल, एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल, प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा और डा. अरमान खोसा गिल विशेष तौर पर मौजूद रहे।
मुख्यातिथि मिसेज कमलदीप कौर ने कहा कि वह इस बात से गौरवान्वित हैं कि आज की बेटियां मैडिकल के क्षेत्र के साथ-साथ हर दिशा में संपूर्णता के साथ आगे बढ़ रही है बल्कि देश की तरक्की व स्वच्छ समाज के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वह आदेश मैडिकल कॉलेज व अस्पताल में डॉक्टर, मैडिकल छात्र और स्टाफ के रूप में बेटियों को देखती हैं तो उन्हें बेहद प्रसन्नता होती है कि समाज में बेटियां अपनी जिम्मेदारी को बाखूबी निभा रही है ।
उन्होंने विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी महिलाओं से अपील की के अपनी बेटियों को शिक्षा, उच्च शिक्षा और खेलों से से वंचित न रखें बल्कि बेटियों को भी बेटों की तरह अपने सपनों की उड़ान भरने का पूरा मौका दें । उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के चलते आदेश अस्पताल में महिलाओं के लिए निशुल्क ओ.पी.डी., निम्न खर्चे पर फुल बॉडी टेस्ट और अन्य टेस्ट किये जा रहे हैं जिसका महिलाओं को लाभ लेना चाहिए ।
वहीं आदेश के स्टाफ की ओर से आदेश वेलफेयर सोसाइटी की चीफ सेक्रेटरी मिसेज कमलदीप कौर का भव्य अभिनंदन किया गया। इस दौरान एक नुक्कड़ नाटक का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया और जिसमें बताया गया महिलाएं ईश्वर की अमूल्य रचना है और सभी को महिलाओं का सम्मान करना है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत करते मुख्यातिथि मिसेज कमलदीप कौर व आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल व अन्य अतिथिगण।
- यह भी पढ़े…………..
- भीष्म कुण्ड बाण गंगा तीर्थ मन्दिर में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा 15 मार्च से प्रारंभ : महंत जय नारायण दास
- पीएम मोदी ने गिर के जंगलों में शेरों का किया दीदार
- ग़रीब लाचार मजबूरों के बीच खाद्य सामग्री वितरित