महावीरी विजयहाता में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में पूरे उत्साह से योग-उत्सव का आयोजन किया गया। प्रातः 6.30 से 7.30 बजे तक विद्यालय के विशाल योग -प्रशाल में कक्षा अष्टम से द्वादश तक के असंख्य भैया-बहनों, आचार्य बंधु-भगिनी, कर्मचारीगण आदि ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रांतीय योग प्रमुख एवं महावीरी विद्यालय के योग आचार्य डॉ. सुनील प्रसाद ने सबको योग का महत्व बताया और मंत्रों के साथ योगाभ्यास करवाया। इसमें विद्यालय के ही भैया रितिक ने उनका सहयोग किया। भारत माता एवं महर्षि पतंजलि के पूजन एवं नियमित वंदना के पश्चात आयोजित योग-उत्सव में महावीरी के प्राचार्य सहित लगभग 48 आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री शंभु शरण तिवारी ने योग की महत्ता के साथ ही भैया-बहनों एवं लोगों पर पड़ रहे मानसिक दबाव एवं तनाव को दूर करने के लिए योग की उपादेयता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में योग एवं शारीरिक को आरंभिक काल से ही पाठ्यक्रम में एक केंद्रीय विषय के रूप में रखा गया है।
विद्यालय की ऑनलाइन शैक्षिक रुटीन में भी प्रतिदिन योगाभ्यास को शामिल रखा गया है । उपप्राचार्य मंगलदेव राय ने योग दिवस के इतिहास तथा वर्तमान पर संक्षिप्त किंतु प्रभावोत्पादक भाषण किया। कार्यक्रम प्रमुख आशुतोष पांडेय ने धन्यवादज्ञापन किया। अंत में शांतिमंत्र द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के संरक्षक सुनील दत्त शुक्ल, नंदलाल खदरिया, जिला संघचालक डॉ. विनय कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ रीता कुमारी, सचिव ओमप्रकाश दूबे, कोषाध्यक्ष पारस नाथ सिंह तथा विद्यालय के आचार्यगण शशिकांत तिवारी, मनोज पाठक, सरोज मिश्र, प्रवीण चन्द्र मिश्र, सुनील सिंह, अजीत ओझा, मनोज सिंह, कुमारी मोनिका, सन्नी पांडेय, रीत भारद्वाज, अर्चना सिंह, जितेंद्र कुमार, शशि जी, एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के मीडिया प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम को अपने उद्देश्य में पूर्णतः सफल एवं प्रेरक बताया।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय ग्रेप्प्लिंग चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी का हुआ भव्य सम्मान
बॉम्बे जिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन
शादी के बाद नवविवाहिता के बीमार होने से ससुराल वालों ने घर से निकाल बेटे को चुपके से दूसरा शादी किया
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा द्वारा योग शिविर का हुआ आयोजन
सिसवन की खबरें : शराब कांड के फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल