अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ योगाभ्यास कर मनाया गया
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज पूरे देश के साथ विश्व मे, हर्षोल्लास के साथ योगाभ्यास कर मनाया गया जनपद बाराबंकी में मुख्य आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम मुख्य अतिथि माननीय मंत्री जतिन प्रसाद जी मंत्री लोक निर्माण एवं माननीय सांसद उपेंद्र सिंह रावत जी के दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआl,
जिसमें बाराबंकी के डीएम अविनाश कुमार सीडीओ एकता सिंह के, साथ साथ मुख्य अधिकारीगण कर्मचारी गण योगाभ्यास सत्र मे, सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कर नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार चौधरी ने बताया योग प्रोटोकॉल के अभ्यास के बाद स्लोगन पोस्टर रंगोली योगासन भाषण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के कई स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग कर पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया l उन्होंने बताया की हम 15 से 30 मिनट का समय निकालकर योग को अपनाकर स्वयं स्वस्थ होकर स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं
सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग वेलनेस सेंटर उधौली के मुख्य योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी एवं योगाचार्य शशि कुमार अवस्थी , योग सहायक कुमारी स्वीटी मौर्या एवं कपिल कुमार सहयोग से संपन्न हुआ योग प्रशिक्षक सुशील कुमार अवस्थी ने कहा योग सहभागिता का ई- सर्टिफिकेट आयुष कवच ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन कोई भी प्रतिभागी प्राप्त कर सकता है के साथ ही साथ योगा ब्रेक एप डाउनलोड करके 5 मिनट के अभ्यास मात्र से हम सभी अपना तनाव दूर कर पुनः ऊर्जावान हो सकते हैंl
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हम सभी भारतीयों की ये गर्व की बात है किसको आज पूरे विश्व पटल पर मनाया जाता है योग के द्वारा हम अपने शरीर के साथ साथ अपने समाज अपने देश और पूरे विश्व को स्वस्थ रखने मे समर्थ हो सकेंगे l, नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का समापन क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन भाषण साथ संपन्न हुआ उन्होंने कहा कि इस योग दिवस को सफल बनाने में जिले के मुख्य अधिकारियों सहित आयुष विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण का सहयोग से ही संभव हो सका l
यह भी पढ़े
International Yoga day: भगवान शिव के पश्चात ऋषि-मुनियों ने योग को अपनाया,कैसे?
पीएम मोदी को दी जाएगी 21 तोपों की सलामी,क्यों?
International Yoga Day 2023:योग सभी का है, इस पर कोई कॉपीराइट नहीं’-PM मोदी
बॉम्बे जिम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष आयोजन