पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह, 26 मोबाइल जब्त

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह, 26 मोबाइल जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के नवादा  नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर अंतरराज्यीय गिरोह के दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के सीताराम साहू कॉलेज के पीछे भदौनी इलाके की है। पुलिस ने चोरों के पास से चोरी की 26 विभिन्न कम्पनियों की मोबाइल जब्त करते हुए सभी की गिरफ्तार कर लिया है।

जिसकी पहचान झारखंड के साहेबगंज जिले के तेलझारी थाना क्षेत्र के महराजपुर गांव के महेश महतो का बेटा राजेश महतो व पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिले के जमुरिहा थाना क्षेत्र के निगधा गांव के अंटू नोनियां का बेटा शुभम नोनियां के रूप में किया गया है पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों बदमाश वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के भदौनी इलाके में स्थित दशरथ यादव के मकान में किराये पर रहे थे।

नगर थाने की पुलिस को दो बदमाशों को लोगों द्वारा पकड़कर मारपीट करने की सूचना मिली। सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में एसआई रमेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को लोगों से छुड़ाकर अपनी कस्टडी में ले लिया। लोगों का आरोप था कि दोनों लोगों का मोबाइल चोरी करते हैं।बताया जाता है कि मोबाइल ट्रैकिंग के आधार पर मोहल्ले के ही लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और जमकर इनकी पिटाई की।

 

इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दे दी। नगर थाने की पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास निकाल रही है। इसके लिए स्थानीय पुलिस जिले के अन्य थानों के अलावा पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान जिला व झारखंड के साहेबगंज जिला की पुलिस से संपर्क साध रही है। ताजा जानकारी मिलने तक पुलिस को इस बारे में कोई साक्ष्य नहीं मिल सका है।

 

यह भी पढ़े

भोजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड हुई फायरिंग, एक पुलिसकर्मी घायल

सारण पुलिस ने बैंक लूटकांड का किया उदभेदन,  लूट के 2 लाख 62 हजार रुपये मोबाइल और असलहे के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

 10 जुलाई तक सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर के पीछे का निकासी द्वार रहेंगा बंद

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने दाखिल की फाइनल चार्जशीट

क्यों गलत हुआ एग्जिट पोल- प्रदीप गुप्ता

मध्य प्रदेश में क्यों नहीं खुल पाया कांग्रेस का खाता?

Leave a Reply

error: Content is protected !!