इंटक ने भारत सुगर मिल सिधवलिया के महाप्रवन्धक पर स्थानीय बेरोजगारों के साथ भेदभाव करने का श्रम मंत्री से किया शिकायत
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया/महम्मदपुर,गोपालगंज,(बिहार)
दी भारत सुगर मजदूर संघ (इंटक) सिधवलिया ने प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सिधवलिया स्थित भारत सुगर मिल सिधवलिया के महाप्रवन्धक शशि केडिया द्वारा एथेनॉल फैक्ट्री में स्थानीय बेरोजगारों के साथ भेदभाव करने का श्रम मंत्री, बिहार तथा अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर आरोप लगाया है।
दी भारत सुगर मिल मजदूर संघ (इंटक),सिद्धवलिया के सचिव मनोज कुमार तिवारी ने अपने आरोप पत्र में कहा है कि भारत सुगर मिल सिधवलिया के महाप्रवन्धक शशि केडिया ने एथेनॉल फैक्ट्री में स्थानीय युवकों को रोजगार देने के शर्त पर अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया परन्तु निर्माण काल के उपरांत स्थानीय युवकों को कोई स्थान न देकर भेदभाव किया जा रहा है जो स्थानीय लोगों में असन्तोष व्याप्त है, साथ ही उन्होंने कहा है कि इस असन्तोष कभी भी औद्योगिक अशांति को उतपन्न कर सकता है। यदि मिल प्रवंधन स्थानीय युवकों को रोजगार व नॉकरी नही दिया तो मजदूर संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।
यह भी पढ़े
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने किया आधा दर्जन गांवों में फ्लैग मार्च
पुलिस ने 120 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर,भेजा जेल
पूर्व लोक अभियोजक व वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह का निधन, कवलपुरा गांव में शोक की लहर
भेल्दी में गैस रिसाव से घर में लगी आग से आधा दर्जन घर स्वाहा