पुलवामा में मजदूरों की मौत के बाद परिजनों से मिले इंटक प्रदेश सचिव अखिलेश पाण्डेय
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्रत्र अंतर्गत नवादा गांव निवासी रघुनाथ पटेल का पुत्र लड्डू पटेल व कमलदेव शाह का पुत्र युगल साह की कश्मीर के पुलवामा में कोल्ड स्टोरेज निर्माण के दौरान ऊंचाई से गिरने के बाद इलाज के दौरान 22 जून को मौत हो गई थी। जिसके बाद शनिवार को बिहार प्रदेश के इंटक प्रदेश सचिव अखिलेश कुमार पांडेय ने इंटक प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार भक्त, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अमितेश पांडेय, राजद सीवान के युवा उपाध्यक्ष नागेंद्र माझी, प्रखंड राजद नेता हरेंद्र कुमार यादव के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में मृतकों के परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
अखिलेश पांडे ने बताया कि बिहार श्रम विभाग द्वारा घटना के बाद अप्रवासी मजदूरों को मिलने वाला एक लाख रुपया हम दिलाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने यह वादा किया कि इंटरनेशनल श्रम संगठन (आईएलओ) में भी इस बात को उठाने का काम करुंगा तथा इसके द्वारा जम्मू सरकार व मालिक/प्रबंधक को भी घेरने का काम करेंगे।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें – पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह पहुंचे करसघाट
बीएमपी जवान की मौत में नया मोड़, किसी महिला से था अफेयर
फर्जी डिग्री के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल में बन गई प्रिंसिपल,पकड़ी गई चोरी.
हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के समझाने पर मान गई लड़की, अब नहीं होगी शादी