दो पहिया से लेकर चारपहिया तक की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्टेट डेस्क:
गोपालगंज जिले के बरौली थाने की पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच की वाहन जांच से वाहन चालकों में हड़कंप मची रही बता दे की शनिवार को थाने के दरोगा आनंद कुमार सिंह के द्वारा सिवान सरफरा मुख्य पथ पर बखरौर , विशनपुरा , कहला पुल के समीप व बड़ेया पुल के समीप वाहन जांच की गई।
वाहन जांच के दौरान दो पहिया से लेकर चार पहिया तक की जांच की गई वही पूछने पर दरोगा आनंद कुमार सिंह ने बताया की थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के निर्देश पर वाहन जांच की गई इस दौरान बाइक की कागजात, ड्राइभिंग लाइसेंस, हेलमेट व जूता के साथ डिक्की की भी जांच हुई तो वही चार पहिया वाहनों में सिटबेल्ट डिक्की सीट व कागजात की जांच की गई ।
खबर प्रकाशित होने तक वाहनों की जांच की जा रही थी हलाकी पुलिस के वाहन जांच से वाहन चालकों में जहा हड़कंप मची रही तो वही बाजार में लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ था लोगों में इस बात की चर्चा हो रही थी की क्षेत्र में पूरी तरह से पुलिस सक्रिय होने के साथ अपना कार्य कर रही है।
वही बताते चले की बड़ते क्राइम व शराब तस्करी पर पूर्ण रोक लगाने के लिये पुलिस क्षेत्र में सक्रिय होकर सभी वाहनों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची बगहा पुलिस को चोरी की 32 बाइक मिली
पटना में ASP की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत; तीन घायल
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
PM मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित,क्यों?
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल