मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओ की हुई जांच-पड़ताल

मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओ की हुई जांच-पड़ताल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मशरक मे स्कूटी दुर्घटना में दो घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर

श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, छपरा (सारण)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।

इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं कोकैल्शियम,आयरन समेत अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई। मौके पर चिकित्सकों के अलावा बड़ी संख्या में एएनएम और आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

मशरक मे स्कूटी दुर्घटना में दो घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर

मशरक महमदपुर एस एच 90 पर मंगलवार को हनुमानगंज गांव मे स्कूटी सवार दो शख्स सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। जहां घायलों की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र कै इसुआपुर गांव निवासी नूर आलम का 40 वर्षीया पुत्र अजहरुद्दीन और मोहम्मद जलील का 55 वर्षीय पुत्र मोहम्मद खलील के रुप मे हुई।

चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सर में लगे गहरे जख्म के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि दोनों स्कूटी पर सवार होकर मशरक बाजार आ रहें थे कि हनुमानगंज गांव में अनियंत्रित ट्रक से बचने की चक्कर में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गये , मौके पर ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। वही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये।

Leave a Reply

error: Content is protected !!