सिधवलिया के डुमरिया पंचायत में हुई योजनाओं की जांच
डुमरिया नारायणी रिवर फ्रंट का भाजपा कार्यकर्ताओं संग पूर्व विधायक ने किया सफाई l
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया प्रखंड में बुधवार को पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जांच की गई। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। डुमरिया पंचायत में बैकुंठपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने मनरेगा योजना के तहत संचालित कार्यों, नल-जल योजना, मुख्यमंत्री नली-गली योजना, पीडीएस व आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच की। जांच के दौरान भवन उपलब्ध रहने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र दूसरे स्थान पर चलाए जाने का मामला सामने आया।
नल-जल योजना में भी जांच के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। जन समस्याओं को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि जांच के दौरान अनियमितता के मामला सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को सुपुर्द किया जाएगा। डुमरिया पंचायत में हुई जांच से पूरे दिन हड़कंप की स्थिति मची रही।
डुमरिया नारायणी रिवर फ्रंट का भाजपा कार्यकर्ताओं संग पूर्व विधायक ने किया सफाई l
सिधवलिया l बैकुंठपुर विधानसभा के डुमरिया स्थित नारायणी रिवर फ्रंट पर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक सह बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग चलाया स्वच्छता अभियान l जिसमें मिथिलेश तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के रिवर फ्रंट में पूर्ण दो घाट राम घाट और सीता घाट पर झाड़ू लगाकर दोनों घाटों की साफ-सफाई की। मिथिलेश तिवारी ने बिहार सरकार, जिला प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब की लापरवाही है l जिसके कारण केंद्र की मोदी सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन पहला रिवरफ्रंट की यह दुर्दशा है।
श्री तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार को हिंदुओं की आस्था से कोई मतलब नहीं है तभी तो हिंदुओं के प्रमुख पर्व खास मान्यता रखने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर इस घाट की साफ सफाई नहीं की गई l और उसके बाद की क्या दुर्दशा थी यह सबके सामने था l मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बिहार सरकार को इस योजना में इसलिए दिलचस्पी नही दिख रही है की यह केंद्र की योजना है। मौके पर विनय यादव, संजय सिंह, हेमंत कुशवाहा, शिवबालक कुशवाहा, चंदन डी, वीरेंद्र सहनी, राजू सिंह, कन्हैया सिंह, सुबोध तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
सिधवलिया थाने क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव के सिधवलिया थाने की पुलिस ने एक शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव के शराब बेचने वाले आरोपी शंकर कुमार शराब बेचने के आरोप में कई दिनों से फरार था l गुप्त सूचना के आधार सिधवलिया थाने की पुलिस ने उसके घर छापामारी कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l बताया जाता हैं कि जिसके पास से मोटर साइकिल भी बरामद किया है l
सिधवलिया थाने क्षेत्र के सुपौल गांव में आपसी मारपीट में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने क्षेत्र के सुपौली गांव के राजू सिंह तथा रोहित सिंह को आपसी मारपीट करने के मामले में सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l
सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर स्थित मैरेज हॉल में जन सुराज यात्रा को लेकर बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता संयोजक अर्पित कुमार ने किया l बैठक में उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर दिसंबर माह के अंत में आएंगे तथा उनका स्वागत करने हेतु समाज के बुद्धिजीवी , इन जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग भी करेंगे l उनकी यात्रा के दौरान महम्मदपुर तथा सिधवलिया में भी जान मानस को संबोधित करेंगे l मौके पर ,भारत भूषण तिवारी ,अमरजीत शाही ,लालबाबु पटेल , रामू तिवारी ,राजू सिंह ,निर्मला देवी ,उपेंद्र तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे l
सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा गांव से दो व्यक्तियों को सिधवलिया थाने की पुलिस ने छेड़खानी करने के आरोप में गिरफ्तार किया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिधवलिया थाने क्षेत्र के बरहिमा गांव के किसी लड़की के साथ छेड़खानी करने के आरोप में उसी गांव के आदित्य कुमार तथा आनंद कुमार को गिरफ्तार कर सिधवलिया थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया l
- यह भी पढ़े……
- रघुनाथपुर:राजपुर के रामजानकी मंदिर पर आयोजित संगीतमय सुंदरकांड पाठ में झूमते रहे भक्त
- कभी अपनी भव्यता को लेकर प्रसिद्ध था सोनपुर मेला!
- महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्याल के मीडिया अध्ययन विभाग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर परिचर्चा का आयोजन
- भारत के निर्माण में प्रेस का योगदान सराहनीय: प्रो. संजय द्विवेदी