Breaking

गोरखपुर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर आतंकी कनेक्शन की जांच शुरू.

गोरखपुर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले को लेकर आतंकी कनेक्शन की जांच शुरू.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

गोरखनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर हुई घटना में आतंकी कनेक्शन है या कोई साजिश, एटीएस के साथ ही गोरखपुर पुलिस जांच कर रही है। इससे पहले गोरखपुर में सीरियल ब्लास्ट हो चुका है। इस वजह से एटीएस इसे गंभीरता से ले रही है। एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने धैर्य व साहस दिखाते हुए हमलावर को दबोच लिया। पुलिस के साथ ही सुरक्षा व खुफिया एजेंसियां सभी पहलू की जांच कर रही हैं। जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।

पुलिसकर्मियों ने साहस व धैर्य से हमलावर को पकड़ा

मंदिर के मुख्य प्रवेश द्धार पर ही गोरखनाथ थाना है। इसके बाद भी गेट के पास एक दारोगा समेत सात सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी रहती है। गेट पर असलहा के साथ मुस्तैद पीएसी के जवान गोपाल गौड़ व अनिल पासवान ने घायल होने के बाद भी आरोपित पर फायर नहीं किया। शोर मचाने पर गेट के भीतर मौजूद पुलिसकर्मी व एलआइयू के जवान पहुंचे तो आरोपित ने उन्हें भी मारने के लिए दौड़ा लिया।मोर्चा के पास पुलिसकर्मियों ने हमलावर को घेर लिया लेकिन धैर्य से काम लिया, जिसकी वजह से अनहोनी नहीं हुई।

घायल होने के बाद भी हमलावर पर नहीं किया फायर

पीएसी के जवानों को घायल करने के बाद मुर्तजा मंदिर के दक्षिणी गेट के अंदर दाखिल हुआ। गेट पर सुरक्षा-व्यवस्था में लगे उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान अनुराग राजपूत व एलआइयू के सिपाही अनिल ने रोकने का प्रयास किया तो उन्हें भी दौड़ा लिया। साहस दिखाते हुए अनुराग दौड़ते हुए मोर्चा के पास पहुंचा। वहां खड़े पीएसी जवान को असलहा थमा दिया।

थोड़ी दूरी पर रखे बांस के टुकड़े को उठाकर हमलावर पर प्रहार कर अनिल की मदद से घेर लिया। गेट के पास बने मोर्चा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मौका मिलते ही आरोपित को दबोच लिया। तब वह भी घायल हो चुका था। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायल जवानों को गोरक्षनाथ चिकित्सालय ले गए। हमलावर को एसएसपी अपने साथ जिला अस्पताल ले गए।गोरखनाथ मंदिर पहुंचे डीआइजी जे. रविन्दर गौड व एसएसपी डा. विपिन ताडा ने दोनों सिपाहियों के साहस व धैर्य की सराहना की।

नाथ संप्रदाय की सर्वोच्च पीठ और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निवास स्थल गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी सिपाहियों पर रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे एक युवक ने धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार (दक्षिणी द्वार) पर हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद श्रद्धालुओं से भरे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई।

हमले में घायल पीएसी के दोनों जवानों और पकड़े जाने के प्रयास में घायल हुए हमलावर युवक को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। युवक के साथ और लोगों के होने की आशंका के बाद गोरखनाथ मंदिर को सीलकर तलाशी अभियान चलाया गया।

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगी पीएसी की 20वीं बटालियन, आजमगढ़ के सिपाही गोपाल कुमार गौड़ और अनिल कुमार पासवान की ड्यूटी थाने के सामने मुख्य प्रवेश द्वार पर थी। शाम करीब साढ़े सात बजे मंदिर के उत्तरी और पूर्वी द्वार को पारकर बरगदवा की तरफ से आया एक युवक मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सिपाही गोपाल कुमार के करीब पहुंचा और उनकी एसएलआर (सेल्फ लोडिंग रायफल) छीनने लगा।

गोपाल जब तक संभलते हमलावर ने अपनी कमर में लगा दाव (धारदार हथियार) निकालकर उन पर हमला कर दिया। यह देखकर सिपाही अनिल आए तो हमलावर ने उनके पैर पर दाव मार दिया। अन्य सुरक्षाकर्मी हमलावर को पकड़ने दौड़े तो वह धार्मिक नारा लगाते हुए प्रवेश द्वार से अंदर घुस गया। आगे खड़े सिपाही अनुराग और अनिल ने डंडा मारकर उसे गिराया और दबोच लिया।

इस दौरान मंदिर में गोली चलने की अफवाह उड़ने से अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संयत किया। सुरक्षाकर्मियों पर हमले की खबर फैलते ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल सिपाहियों को गोरखनाथ चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसएसपी विपिन ताडा हमलावर को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल से सभी को मेडिकल कालेज भेज दिया गया।

पुलिस ने घटनास्थल से एक बैग बरामद किया है, जिसमें लैपटाप, अहमद मुर्तजा अब्बासी के नाम पैन व आधार कार्ड, गोरखपुर से दिल्ली जाने का 28 मार्च हवाई टिकट व एक अन्य दाव मिला है। घटना के बाद डीआइजी जे रविंद्र गौड, एसएसपी और एटीएस ने गोरखनाथ मंदिर का निरीक्षण किया।

गिरफ्तार हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी के आधार कार्ड पर मिलेनियम टावर नवी मुंबई का पता लिखा है। उसने 2015 में आइआइटी बाम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की है। पैन से पता चला कि वह गोरखपुर के सिविल लाइन्स के पार्क रोड स्थित अब्बासी नर्सिंग होम परिसर का निवासी है। इसके बाद एटीएस अहमद मुर्तजा के घर पहुंची और उसके पिता मुनीर से देर रात तक पूछताछ करती रही।

एसएसपी गोरखपुर डा. विपिन ताडा ने बताया कि घायल सिपाहियों और हमलावर को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। घायल होने के कारण हमलावर से पूछताछ नहीं हो पाई है। आरोपित के स्वजन से पूछताछ और घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर जांच हो रही है। गोरखनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

बोला हमलावर, चाहता था कि कोई मुझे गोली मार दे : जिला अस्पताल में भर्ती होने से पहले मीडिया से बातचीत में अहमद मुर्तजा ने बताया कि उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है। नौकरी छूट गई है। इससे परेशान रहता था। कई रातों से सो नहीं पाया था। चाहता था कि कोई उसे गोली मार दे। इसलिए पुलिसवालों पर हमला कर दिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!