मुजफ्फरपुर के 8 दारोगा और 5 जमादार पर जांच की आंच, रात में गाड़ियों से अवैध वसूली

मुजफ्फरपुर के 8 दारोगा और 5 जमादार पर जांच की आंच, रात में गाड़ियों से अवैध वसूली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना की महिला दारोगा पर एफआईआर के लिए पांच हजार रुपये घूस मांगने का आरोप है। उसके खिलाफ पीड़ित पक्ष ने एसएसपी और डीआईजी तक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।नेशनल हाइवे पर वसूली में बिहार पुलिस के दामन पर अधिक दाग लग रहे हैं।भूसा गाड़ी, बालू लदे ट्रक और जांच के नाम पर अवैध वसूली के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इनकी जांच का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारियों को सौंप गया है। हाल में आठ दारोगा व जमादार जांच के दायरे में आए हैं। वरीय पदाधिकारी उनके करतूतों की जांच कर रहे हैं।

कुढ़नी थाना की महिला दारोगा पर एफआईआर के लिए पांच हजार रुपये घूस मांगने का आरोप है। उसके खिलाफ पीड़ित पक्ष ने एसएसपी और डीआईजी तक को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। डीएसपी कुढ़नी अनिमेष चंद्र ज्ञानी मामले की जांच कर रहे हैं। इससे एक दिन पहले चांदनी चौक ओवरब्रिज के पास एक ऑटो पिकअप को घेरकर पुलिसकर्मी के द्वारा 100 रुपये लेने पर युवकों ने वीडियो बनाकर उसे वायरल किया था। इससे पहले सदातपुर मोड़ पर ट्रकों से वसूली करते कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।अहियापुर थाने की पुलिस का संगम घाट के पास वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ था। बोचहां थाना के एएसआई पर जमानत पर छूटे आरोपित को उसके दरवाजे पर से उठाकर 45 हजार रुपये छीन लेने का आरोप लगा था।

सदर थाना के रामदयालुनगर रेलवे ओवरब्रिज के मुहाने पर ट्रक चालक से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद गश्ती दल के होमगार्ड जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेजा गया था। इन मामलों में जांच के दौरान गश्ती दल के अधिकारी व अन्य कर्मियों से पूछताछ कर आरोप से मुक्त कर दिया गया।इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि कुढ़नी मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी। एएसपी पूर्वी शहरेयार अख्तर ने बोचहां पुलिस पर लगे आरोपों की जांच चलने की बात बताई है।

कहा जा रहा है कि छानबीन में जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 25 किमी की दूरी में पांच जगह होती है वसूली संघ जिला भूसा व्यवसायी संघ के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि हाइवे पर वसूली का सबसे अधिक शिकार भूसा व्यवसायी होते हैं। कांटी से मनियारी पहुंचने तक पांच जगहों पर पुलिस वालों को सौ-सौ रुपये देने पड़ते हैं। 25 किमी की दूरी तय करने में भूसा लदी गाड़ी में जितना इंधन जलता है उससे दोगुना पुलिस वाले वसूले लेते हैं। वीडियो बनाकर पुलिस अधिकारियों को भेजा गया, पर कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़े

तरैया थानान्तर्गत कुल-345.6 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 चार पहिया वाहन के साथ एक अभियुक्त  गिरफ्तार 

छपरा मुफ्फ्सिल थानान्तर्गत कुल-200 लीटर देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

बालाजी के भक्तों पर नहीं दिखा लड्डू विवाद का प्रभाव

पुलिस बनने का भूत सवार था, बन बैठा साइको पुलिस के शौक ने हवालात पहुंचा दिया

फिर मामूली विवाद में आपस मे भिड़ गये छात्र, एक छात्र घायल

गया में कुएं से मिला पति-पत्नी का शव, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, हत्या या आत्महत्या गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ।

नेपाल में बड़ा सड़क हादसा: भारतीय बस पलटी, 23 यात्री गंभीर रूप से घायल

ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी- रेल मंत्री

Leave a Reply

error: Content is protected !!