ऐप पर पढ़ें
आईफोन खरीदना है और बजट के बारे में सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट का रुख करना चाहिए। इन दिनों प्लेटफॉर्म पर iPhone 13 तगड़े डिस्काउंट के साथ लिस्टेड है और इसे ओरिजनल प्राइस के मुकाबले 17 पर्सेंट सस्ते में खरीदा जा सकता है। 5G आईफोन मॉडल पर मिल रही अतिरिक्त छूट का फायदा चुनिंदा बैंक ऑफर्स के साथ उठाया जा सकता है। पुराना फोन एक्सचेंज करें तो यह डिवाइस और भी सस्ते में आपका हो जाएगा।
ऐपल आईफोन्स से जुड़ी सबसे खास बात इन्हें कई साल तक मिलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट्स होते हैं। इन अपडेट्स के जरिए पुराने आईफोन में भी लेटेस्ट फीचर्स मिलते रहते हैं और उनके पुराने होने का एहसास नहीं होता। साथ ही डिजाइन से लेकर हार्डवेयर तक आईफोन्स फ्यूचर-प्रूफ होते हैं और इनकी कैमरा परफॉर्मेंस भी बेजोड़ होती है। Flipkart पर इन दिनों चल रही Big Saving Days Sale में सस्ते में आईफोन खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है।
केवल 1499 रुपये में Apple Watch जैसे डिजाइन वाली स्मार्टवॉच, MRP है 20 हजार रुपये
सस्ते में ऐसे आपका होगा iPhone 13
Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की भारत में कीमत कई प्राइस कट मिलने के बाद 69,990 रुपये हो गई है लेकिन फ्लिपकार्ट सेल के दौरान इसे 57,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यही नहीं, SBI क्रेडिट कार्ड से भुगतान या EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। पुराने फोन के बदले 28,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ग्राहकों को मिल सकता है।
ऐसे हैं iPhone 13 के स्पेसिफिकेशंस
मुख्य फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले सेरेमिक शील्ड की सुरक्षा के साथ मिलता है। इस डिवाइस के रियर पैनल पर 12MP प्राइमरी और 12MP सेकेंडरी सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें A15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है और इसकी बैटरी आसानी से दिनभर चल जाती है।
मौका! iPhone 14 लॉन्च के बाद से सबसे सस्ता, अमेजन सेल का बंपर ऑफर
क्या आपको खरीदना चाहिए iPhone 13?
iPhone 13 ऐपल के सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन मॉडल्स में शामिल है और इसकी वजह डिवाइस की दमदार परफॉर्मेंस है। इस आईफोन से परफॉर्मेंस के मामले में कोई शिकायत नहीं होती और यह मॉडर्न मिनिमल डिजाइन के साथ आता है। रोजमर्रा के कामों के अलावा फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे कामों में भी यह डिवाइस बेजोड़ है। अगर प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए अन्य मॉडल्स जितना खर्च नहीं करना चाहते तो iPhone 13 जरूर खरीदा जा सकता है।