iphone 14 flipkart offer save upto rs 42000 on 128 gb storage variant check deal – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


फ्लिपकार्ट ने स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स की बारिश कर दी है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्स पर इस समय महंगे आईफोन भी कम कीमत में मिल रहे हैं। कल हमने आपको iPhone 13 पर मिल रहे ऑफर के बारे में बताया था, आज हम आपको iPhone 14 पर मिल धांसू ऑफर के बारे में बता रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे नए iPhone 14 को आप 42 हजार रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। वैसे तो iPhone 14 और 13 में एक जैसा डिजाइन देखने को मिलता है लेकिन नया मॉडल कई एडवांस फीचर्स और कैमरा अपग्रेड के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं iPhone 14 पर मिल रही इस धांसू डील के बारे में सबकुछ…

MRP से पूरे 42 हजार सस्ता मिल रहा फोन

यहां हम आपको iPhone 14 के बेस मॉडल पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन इस समय 71,999 रुपये में मिल रहा है, यानी पूरे 7901 रुपये का फायदा। लेकिन ऑफर सिर्फ इतना ही नहीं है।

फ्लिपकार्ट फोन पर 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रहा है। साथ ही बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इस पर अलग से 4000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। मान लीजिए, अगर आप दोनों ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो फोन की कीमत मात्र 37,999 रुपये रह जाएगी, यानी आप इसे सबसे लेटेस्ट आईफोन को एमआरपी से पूरे 41,901 रुपये तक कम में अपना बना सकते हैं! है ना कमाल की डील!

फिर सस्ता हुआ iPhone 13, सिर्फ ₹31000 में मिल रहा 128GB मॉडल; पूरे 39 हजार की बचत

(नोट- खरीदारी करने पहले यह जरूर चेक कर लें कि एक्सचेंज ऑफर आपके क्षेत्र में उपलब्ध है या नहीं। एक्सचेंज बोनस का राशि पुराने फोन की कंडीशन, मॉडल और ब्रांड पर निर्भर करेगी। ऑर्डर करने से पहले फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर बैंक ऑफर्स की डिटेल जरूर चेक कर लें।) ऑफर फोन में कुछ कलर वेरिएंट पर मिल रहा है, जिसमें मिडनाइट ब्लैक, प्रोडक्ट रेड, ब्लू, स्टारलाइट और पर्पल शामिल हैं।

गजब का ब्रॉडबैंड, हर महीने मिलेगा 8000 GB डेटा, एयरटेल-जियो से पूरे ₹1000 सस्ता भी

iPhone 14 की खासियत

ऐप्पल आईफोन 14 6.1-इंच सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2532×1170 पिक्सल है। स्मार्टफोन सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन के साथ आता है और स्पिल और स्प्लैश रेजिस्टेंट हैं। डिवाइस को पॉवर देने वाला ऐप्पल A15 बायोनिक चिपसेट है जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। खरीदार आईफोन 14 के कई कलर वेरिएंट में से चुन सकते हैं।

कैमरा के लिए, हैंडसेट में 12 मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस होता है। फोन में एक नया 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट ट्रूडेप्थ कैमरा भी है। ऐप्पल स्मूद वीडियो के लिए एक नया एक्शन मोड प्रदान करता है जो वीडियो को क्रिया के बीच में कैप्चर किए जाने पर शेक, मोशन और वाइब्रेशन को एडजस्ट करता है। इसके अतिरिक्त, इन स्मार्टफोन्स में एक सिनेमैटिक मोड है जो यूजर्स को 30 एफपीएस और 24 एफपीएस पर 4k वीडियो कैप्चर करने की अनुमति देता है।

ऐप्पल iPhone 14 सैटेलाइट के माध्यम से क्रैश डिटेक्शन और इमरजेंसी एसओएस से लैस है लेकिन अभी केवल यूएस और कनाडा के लिए है। आईफोन पर क्रैश डिटेक्शन एक गंभीर कार दुर्घटना का पता लगा सकता है और इमरजेंसी सर्विसेज को कॉल कर सकता है। अच्छी बात यह है कि यह एक 5G स्मार्टफोन है, और आप इस पर Airtel और Jio दोनों की 5G सर्विस इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐप्पल ने भारत में आईफोन के लिए iOS 16.2 अपडेट रोल आउट किया था जिससे वे भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटरों के 5G नेटवर्क से कनेक्ट हो सके। ध्यान दें कि यह केवल iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 सीरीज के आईफोन ही 5G सपोर्ट करते हैं। अन्य iPhones में 5G मॉडेम नहीं है इसलिए वे 5G को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!