ऐप पर पढ़ें
आईफोन लवर्स के लिए खुशखबरी है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर iPhone 14 का येलो वेरिएंट करीब 8,000 रुपये की फ्लैट छूट पर मिल रहा है। वहीं चुनिंदा बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, पुराने फोन के बदले आपको जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। आइए जानते हैं इन ऑफर्स के बाद फोन की कीमत और धांसू फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मिल रहा 30,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर
बता दें कि ऐपल ने पिछले महीने ही iPhone 14 का येलो वेरिएंट 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। इस छूट के बाद फोन की कीमत 71,999 रुपये हो गई है। वहीं HDFC बैंक कार्ड्स से पेमेंट करने पर आपको 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा, पुराने फोन के बदले आप 30,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं। ध्यान रखें, एक्सचेंज ऑफर का फायदा आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है।
फोन में है 128GB इंटरनल स्टोरेज
iPhone 14 में 2332X1170 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। फोन का डिस्प्ले 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला ये फोन iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है फोन
दूसरी ओर फोन में प्रोसेसर के तौर पर A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। जबकि iPhone 14 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
(फोटो क्रेडिट- phonearena.com)