ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के तेज गेंदबाज मार्क वुड का कहना है कि वह अपनी ‘लाइन एंव लेंथ’ को और बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। मार्क वुड ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”यह अच्छा है कि मैं अब तक दो मुकाबलों में आठ विकेट ले चुका हूं लेकिन रन रोकने पर भी मेहनत करनी होगी।” उन्होंने कहा, ”मैं अपनी लाइन लेंथ को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा हूं। मैं आईपीएल के मंच पर खुद को साबित करने की कोशिश कर रहा हूं।”
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले का जिक्र करते हुए इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ”पिछला मैच काफी मुश्किल था जिसमें मैंने 49 रन दे दिए। हालांकि वह मैच सभी तेज गेंदबाजों के लिए काफी कठिन था।”
उन्होंने एक सवाल पर कहा, ”पिछले मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेरी दो गेंदों पर छक्के मारे लेकिन उन्हें आउट करने के लिए उस वक्त आक्रामक रहना जरूरी था।” टूर्नामेंट में अब तक आठ विकेट लेकर ‘पर्पल कैप’ हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए वुड ने कहा, “यह बहुत अच्छा अनुभव है। मुझे नहीं लगता था कि मैं यह कैप हासिल कर पाऊंगा। हालांकि टूर्नामेंट तो बस अभी शुरू ही हुआ है।”
आईपीएल में तूफानी गेंदबाजी कर रहे अन्य गेंदबाजों से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा से इनकार करते हुए वुड ने कहा, ”मैं उन सभी गेंदबाजों का सम्मान करता हूं और मैं बस अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं।” उन्होंने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स के पास बेहतरीन तेज गेंदबाज, विश्वस्तरीय स्पिनर और शानदार बल्लेबाज हैं। कुल मिलाकर टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है।
IPL 2023 : कप्तान शिखर धवन ने अपने ही प्लेयर को कर दिया घायल, मैदान छोड़कर डगआउट पहुंचे राजपक्षे, जानि
आईपीएल के मौजूदा सत्र में एलएसजी ने अपना पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 रनों से जीता था, जिसमें मार्क वुड ने 14 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे जबकि अगले मैच में एलएसजी को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। एलएसजी का अगला मुकाबला शुक्रवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।