ऐप पर पढ़ें
न्यूजीलैंड और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने टी20 क्रिकेट में 5000 रन पूरे कर लिए हैं। कॉनवे ने आईपीएल 2023 के 41वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान ये उपलब्धि हासिल की। मैच में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 52 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली। हालांकि वह अपने शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए। अपनी पारी के दौरान कॉनवे ने 16 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176.92 रहा। 92 रन की पारी के दौरान कॉनवे ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की।
स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 149 मैचों की 144 पारियों में 44.02 के औसत से 5063 रन बना लिए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में दो शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 105 रन रहा है। पारी के लिहाज से कॉनवे टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने 132 पारियों में और भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 143 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श और पाकिस्तान के बाबर आज़म ने भी 144 पारियों में 5,000 रन पूरे किए हैं।
VIDEO: ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं! धोनी के 2 सिक्स से झूम उठा चेपॉक, तोड़ा ये रिकॉर्ड
कॉनवे ने न्यूजीलैंड के लिए 38 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1234 रन बनाए हैं। कीवी के लिए उन्होंने नौ अर्धशतक लगाए हैं। कॉनवे ने 16 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने 16 पारियों में 47.17 के औसत से 666 रन बनाए हैं। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए आठ अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वेलिंगटन के लिए 37 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 की औसत से 1,587 रन बनाए हैं। उन्होंने टीम के लिए 105 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ दो शतक और 11 अर्द्धशतक बनाए हैं। कॉनवे ने इंग्लैंड काउंटी समरसेट के लिए आठ मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 की औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 295 रन बनाए हैं।