ऐप पर पढ़ें
‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी के लिए आईपीएल के 16वें सीजन में आज की शाम बेहद यागदार रहने वाली है। धोनी जब चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉजस्थान रॉयल्स (आरआर) के लिए चेपॉक स्टेडियम में उतरेंगे तो इतिहास रच देंगे। यह धोनी का चेन्नई के कप्तान के रूप में 200वां मुकाबला होगा। वह टूर्नामेंट में 200 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी साल 2008 से सीएसके की अगुवाई कर रहे हैं और फ्रेंचाइजी को चार बार आईपीएल चैंपियन बना चुके हैं। सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
धोनी के स्पेशल मैच से पहले सीएसके ने ‘कैप्टन कूल’ पर खास प्यार लुटाया है। सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी के ’14 अवतार’ शेयर किए हैं। बता दें कि धोनी आईपीएल में सीएसके स्क्वॉड का 14 सीजन में हिस्सा रहे हैं, जिनकी अलग-अलग तस्वीर फ्रेंचाइजी ने फैंस के साथ साझा की हैं। धोनी किसी फोटो में बैटिंग, किसी में विकेटीपिंग और किसी में फील्डिंग के लिए इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि धोनी 2016 और 2017 में सीएसके के लिए नहीं खेले, क्योंकि स्पॉट फिक्टिंस के कारण फ्रेंचाइजी पर दो साल का बैन लगा था।
सीएसके के आईपीएल 2023 में अब तक के सफर की बात करें तो वह प्वाइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। चेन्नई ने तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे एक हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने 5 विकेट से मात दी। इसके बाद, धोनी ब्रिगेड ने वापसी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) को धूल चटाई। चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन और मुंबई को 7 विकेट से हराया। सीएसके की नजर अब राजस्थान को हराकर जीत की हैट्रिक कंप्लीट करने पर होगी।