ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) के बीच मैच एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला गया। सीएसके ने अपने होम ग्राउंड पर 12 रनों से जीत दर्ज की। 218 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एलएसजी ने 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 73 रन बना लिए थे। ऐसा लग रहा था काइल मेयर्स जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, मैच जल्द ही निपट जाएगा, लेकिन इसके बाद सीएसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बॉलिंग अटैक में बदलाव किया और मोईन अली को गेंद थमाई और छठे ओवर से ही मैच का नक्शा बदल गया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स का मानना है कि मुश्किल परिस्थितियों में विकेट निकालने के लिए धोनी को हमेशा से मोईन पर भरोसा रहा है।
क्या धोनी और CSK ने लिखी मैच की स्क्रिप्ट? आकाश चोपड़ा ने किया ट्वीट
जियो सिनेमा आईपीएल एक्सपर्ट एबीडी ने कहा, ‘दबाव में धोनी के लिए विकेट चटकाने के लिए हमेशा से पहली च्वॉइस मोईन अली होते हैं। मुझे लगा था कि उन्हें थोड़ा पहले गेंद थमाई जानी चाहिए थी, लेकिन मास्टर और गुरु एमएस को हमेशा ज्यादा बेहतर चीजें पता होती हैं।’ वहीं सीएसके के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी मोईन अली की जमकर तारीफ की।
ऑरैंज कैप ऋतुराज गायकवाड़ के सिर पर, पर्पल कैप पर है इस पेसर का कब्जा
रैना ने कहा, ‘जब भी वह गेंदबाजी करता है, वह गेंद को बैटर्स से दूर रखता है और माही भाई को ये बात पता है कि केएल राहुल भारत के और आईपीएल के अहम खिलाड़ी हैं। जो आईपीएल में पहले भी 600+ रन बना चुका है।’ मैच की बात करें तो सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाए, जवाब में एलएसजी की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बना पाई। मोईन अली ने चार विकेट चटकाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।