IPL 2023 CSK vs LSG Mark Wood stunned by MS Dhoni first reaction about two sixes

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स  (सीएसके) के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इन 12 रनों के पीछे की कहानी भी बहुत मजेदार है। सीएसके की ओर से आखिरी ओवर में बैटिंग करने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए थे और एलएसजी की ओर से बॉलिंग मार्क वुड कर रहे थे। धोनी ने मार्क वुड की गेंद पर आउट होने से पहले लगातार दो गेंदों पर दो छक्के लगाए थे। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा था और धोनी के दो छक्कों ने मानो स्टेडियम में मौजूद हर सीएसके फैन के टिकट का पूरा पैसा वसूल करा दिया हो। धोनी द्वारा दो छक्के को लेकर मार्क वुड ने पहली बार खुलकर बात की।

4 साल बाद ईडन गार्डन में RCB से भिड़ेगी KKR, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

41 साल के धोनी ने जिस तरह से मार्क वुड की गेंदों पर दो छक्के लगाए, उसे देखकर हर कोई दंग रह गया था क्योंकि वुड मौजूदा समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किए जाते हैं। वुड ने कहा, ‘मैं और केएल राहुल बात कर रहे थे। हम खुद को शांत रखना चाहते थे, कि किस तरह से धोनी को आउट किया जाए। मैं बिल्कुल भी डिफेंसिव नहीं होना चाहता था।’

दिलचस्प हुई ऑरैंज कैप और पर्पल कैप की रेस, यहां देखें टॉप 5 दावेदार

वुड ने आगे कहा, ‘मैं उनको रन बनाने से रोकना चाहता था और साथ ही आउट भी करना चाहता था। दुर्भाग्य से इसके लिए मुझे 12 रन गंवाने पड़ गए। लेकिन जो दूसरा छक्का था, वह खासकर बहुत ही शानदार था। मैंने वहीं गेंद फेंकी थी, जहां मैंने और केएल ने फेंकने का फैसला लिया था। जिस तरह से उन्होंने उस गेंद पर छक्का लगाया, वह अविश्वसनीय था।’

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!