ऐप पर पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2023 के 17वें मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जोस बटलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह सबसे कम पारियों में 3000 रन पूरा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जोस बटलर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आठवें ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का लगाकर 3000 रन के आंकड़े को छुआ।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान जोस बटलर आईपीएल में 3000 रन पूरा करने वाले 21वें खिलाड़ी बने। वहीं पारी के हिसाब से सबसे तेज 3000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने 75 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। केएल राहुल ने 80 पारियों में ये कारनामा किया था। जबकि जोस बटलर ने 85 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की। राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 33 गेंद में 50 रन पूरा किया। पारी में वह एक चौका और तीन छक्का लगाया। बटलर फिफ्टी लगाने के बाद ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और 52 रन बनाकर आउट हुए। पारी में उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया।
धोनी को चेन्नई में याद आया स्विट्जरलैंड, 200वें मैच में CSK की कप्तानी करते समय हो गए थोड़ा इमोशनल
सबसे तेज 3,000 आईपीएल रन (पारी के हिसाब से)
75 – क्रिस गेल
80 – केएल राहुल
85 – जोस बटलर
94 – डेविड वॉर्नर
94 – फाफ डुप्लेसी
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 175 रन बनाए। रॉयल्स की ओर से जोस बटलर ने 52 जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 38 रन बनाए। सुपरकिंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा, आकाश सिंह और तुषार दंशपांडे ने दो-दो विकेट चटकाए।