आईपीएल इतिहास में आईपीएल 2023 डीसी बनाम सीएसके हेड टू हेड दिल्ली कैपिटल बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच रिकॉर्ड एमएस धोनी
ऐप पर पढ़ें
DC vs CSK Head to Head Record: आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम शनिवार (20 मई) को दोपहर साढ़े तीन बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टकराएंगी। दोनों का यह आखिरी लीग मैच है। डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली डीसी 13 मैचों में 5 जीत और 8 हार के बाद अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। दिल्ली के फिलहाल 10 अंक है और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, धोनी के नेतृत्व वाली सीएसके 13 मैचों में 7 जीत और 5 हार के बाद दूसरे स्थान पर काबिज है। सीएसके के 15 अंक है। उसका एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। चेन्नई अगर दिल्ली को हरा देती है तो प्लेऑफ में पहुंच आएगी। हालांकि, चेन्नई को हार मिलती है तो उसके अंतिम चार में एंट्री के समीकरण बिगड़ सकते हैं।
दिल्ली बनाम चेन्नई के हेड-टू-हेड आंकड़ों पर नजर डालें तो धोनी ब्रिगेड का जीत का रिकॉर्ड दमदार है। ऐसे में डीसी के लिए सीएसके से पार पाना आसान नहीं होगा। दोनों का आईपीएल में अब तक कुल 28 बार आमना-सामना हुआ है। चेन्नई ने इस दौरान 18 मैचों में विजयी परचम फहराया जबकि दिल्ली को केवल 10 बार जीत नसीब हुई। सीएसके ने पिछले मैचों में डीसी को तीन बार मात दी है। सीएसके ने मौजूदा सीजन में वॉर्नर सेना को 27 रन से रौंदा था।
दिल्ली के मैदान पर दोनों टीमों की सात मर्तबा भिड़ंत हुई है, जिसमें सीएसक ने 5 बार जीत दर्ज की। डीसी को अपने होम ग्राउंड पर सीएसके के खिलाफ सिर्फ दो बार जीत मिली।
गौरतलब है कि दिल्ली ने अपने अंतिम मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को धूल चटाई थी, जिसकी वजह से चेन्नई उसे हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। दिल्ली ने पंजाब के सामने 213/2 का स्कोर खड़ा करने के बाद 15 रन से जीत हासिल की। राइली रूसो (नाबाद 82), पृथ्वी शॉट (54) और वॉर्नर (46) ने शानदार बल्लेबाजी की थी। दूसरी ओर, चेन्नई ने आखिरी मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विरुद्ध खेला और 6 विकेट से शिकस्त झेली। इस मैच में चेन्नई का शीर्षक्रम ज्यादा असरदार नहीं रहा था। सीएसके को आगामी मुकाबले में वोन डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।