ऐप पर पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के ओपनर पृथ्वी शॉ आईपीएल 2023 में तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वह टूर्नामेंट में अब तक खेले गए दोनों मैच में सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 12 रन बनाए और मार्क वुड का शिकार बन गए। वहीं, शॉ मंगलवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) के विरुद्ध 7 रन जोड़कर मोहम्मद शमी के जाल में फंस गए। उनके अलावा सरफराज खान भी कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए। सफराज ने दोनों मैच में 34 रन जुटाए। सरफराज ने जीटी के सामने 34 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसके चलते उनपर सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली ने दोनो मैच गंवा दिए।
शॉ के फ्लॉप रहने पर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनकी कड़ी आलोचना की। सहवाग ने कहा कि शॉ को अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए। उन्हें शुभमन गिल से सीखना चाहिए, जिसने उनके साथ अंडर क्रिकेट खेला है और अब भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम का हिस्सा है। ऐसे में शॉ के बचाव में डीसी के असिस्टेंट कोच अजीत आगरकर आगे आए हैं। उन्होंने डीसी के शीर्षक्रम का बचाव करते हुए कहा कि किसी एक खिलाड़ी की आलोचना करना सही नहीं है।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्होंने (पृथ्वी शॉ और सरफराज खान) पहले रन बनाए हैं। हम उस खिलाड़ी (शॉ) की बात कर रहे हैं जिसने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ा। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। ऐसे में एक या दो खिलाड़ियों को निशाना क्यों बनाया जाए। हमारे शीर्षक्रम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हमें दोनों मैचों में अन्य टीमों की तरह शुरुआत नहीं मिली तो इसलिए किसी एक की आलोचना का कोई मतलब नहीं। बतौर टीम हम दोनों मुकाबलों में बहुत अच्छे नहीं रहे। हमें बेहतर रिजल्ट के लिए एक बैटिंग यूनिट के रूप में सुधार करने की जरूरत है।