IPL 2023 Final Players who have played most finals in IPL history MS Dhoni protege behind them Suresh Raina R Ashwin CSK vs GT

Hindustan Hindi News


आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। यह धोनी के आईपीएल करियर का कुल 11वां फाइनल होगा। धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उनके शागिर्द सुरेश रैना, आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा और अंबाति रायडू जैसे खिलाड़ी अभी तक कुल 8 फाइनल खेल चुके हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि सीएसके ने तो इस साल ही 10वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है तो यह धोनी का 11वां आईपीएल फाइनल कैसे हो सकता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, जब चेन्नई पर दो साल का बैन लगा था तो धोनी राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स का हिस्सा रहे थे और यह टीम 2017 में फाइनल में पहुंची थी जहां 1 रन से उन्हें मुंबई इंडिंयस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

IPL Final Weather Forecast: रिजर्व डे पर भी बारिश का साया, मौसम बना विलेन तो टूटेगा धोनी का सपना

धोनी के बाद सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने का रिकॉर्ड सीएसके के चिन्ना थाला यानी कि सुरेश रैना के नाम है। वहीं आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, अंबाति रायडू 7-7 बार ऐसा कर चुके हैं। टॉप-6 खिलाड़ी इस सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के हैं। वहीं कीरोन पोलार्ड और रोहित शर्मा फिलहाल अभी तक 6-6 आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं।

आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, बारिश की वजह से फाइनल को करना पड़ा स्थगित

सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी (2023 फाइनल से पहले):

10 – एमएस धोनी

8 – सुरेश रैना

7- आर अश्विन, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, अंबाति रायडू

6 – कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा

5 – एस बद्रीनाथ, लासिथ मलिंगा, हार्दिक पंड्या, एलबी मोर्केल

धोनी को IPL 2008 में जिस ऑक्शनीयर ने बेचा, उसने अब कही बड़ी बात, बोले- वो ऑक्शन करियर का..

धोनी आज रचेंगे एक और इतिहास

बारिश के चलते आईपीएल 2023 का फाइनल आज रिजर्व डे पर खेला जाएगा। धोनी गुजरात टाएंट्स के खिलाफ खिताबी मुकाबले में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे। जी हां, यह धोनी के आईपीएल करियर का 250वां मुकाबला होगा और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। बता दें, धोनी के नाम आईपीएल के सबसे अधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!