ऐप पर पढ़ें
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में एक नए रोल में नजर आने वाले हैं। अपने लंबे छक्के और ऑलराउंडर प्रदर्शन की वजह से मुंबई इंडियंस की टीम से लंबे समय तक जुड़े रहे पोलार्ड ने बतौर मुंबई इंडियंस कोच अपने पहले प्री-सीजन प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। पोलार्ड हमेशा एक लीडर रहे हैं और खिलाड़ी उनसे हमेशा कुछ सीखते और सलाह लेते रहते हैं। हालांकि अब वह फुल टाइम आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कोच काम करेंगे, जिससे युवा खिलाड़ियों को दिग्गज के अनुभव का और ज्यादा फायदा मिलेगा।
मंगलवार को पहले सेशन के खत्म होने के बाद कीरोन पोलार्ड ने कहा, ”मुंबई इंडियंस के लिए खेलना और उनका प्रतिनिधित्व करने को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। निजी तौर पर उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है और मुझे लगता है कि बतौर खिलाड़ी मैंने उनके लिए काफी कुछ किया है। जो रिश्ता हमारे बीच है वो क्रिकेट मैच से ज्यादा है और ऐसी चीजें मेरे लिए कभी नहीं बदलती। लोगों के आसपास मेरा व्यक्तित्व और चरित्र वैसा ही होगा।”
सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज भुला देने की दी सलाह, बोले- आईपीएल का प्रदर्शन तय करेगा
पोलार्ड ने पिछले साल नवंबर में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास का ऐलान किया था और फिर टीम में बतौर बल्लेबाजी कोच शामिल होने का फैसला किया। 2010 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनने के बाद से वह टीम के अहम सदस्य रहे। मुंबई के लिए 189 मैच खेलते हुए पोलार्ड ने 3412 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 अर्धशतक लगाए। उन्होंने पांच बार की चैंपियन के लिए 69 विकेट लिए।